Term Insurance In Hindi: टर्म इंश्योरेंस में मिल जाता है कम पैसों में ज्यादा बीमा कवर, जानिए कैसे?

Term Insurance In Hindi: आज के समय में किसी के बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। कल कैसे क्या हो जाए! इस बात का किसी को पता नहीं रहता। ऐसे में यह जरूरी है कि हमें हमेशा अपना जीवन बीमा (Life Insurance) करा कर रखना चाहिए जिससे कि हमारे बाद हमारे परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। किसी भी व्यक्ति की फाइनेंसियल प्लानिंग में जीवन बीमा (LIC) सबसे पहला कदम होता है। आप सभी लोग जानते हैं कि जीवन बीमा (Life Insurance) 3 तरह का होता है: एंडोमेंट, यूलिप और टर्म इंश्योरेंस!

Term Insurance In Hindi: इंश्योरेंस के नियमों से थोड़ा अलग है टर्म प्लान!

अगर जीवन बीमा (Life Insurance) के प्रकारों की बात की जाए तो पहले दो तरीके यानी की एंडोमेंट और यूलिप लगभग इन्वेस्टमेंट और बीमा का मिला हुआ रूप है। जीवन बीमा का मुख्य प्रिंसिपल होता है कि ‘वह इंश्योरेंस लें जो आपकी आर्थिक जिम्मेदारियों के भार को उठा सके और इससे कोई अधिक प्रॉफिट (इनकम) ना हो’। टर्म इंश्योरेंस में खास बात यह है कि प्लान में ग्राहक अर्थात पॉलिसी धारक के द्वारा तय किये गए नॉमिनी को सारा पैसा एकमुश्त मिल जाता है।

Term Insurance Kya Hai:टर्म प्लान में मिलता है अधिक बीमा कवर

टर्म प्लान (Term Insurance) की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इसमें व्यक्ति को सबसे अधिक बीमा (Insurance Covers) कवर मिलता है। जहां आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान में 30 साल के एक करोड़ रुपए के टर्म प्लान में 15 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे तो वहीं दूसरी तरफ आपको यूलिप प्लान में 40 हजार और एंडोमेंट प्लान में 90 हजार चुकाने पड़ेंगे।

अन्य प्लान की तरह नही हैं इन्वेस्टमेंट प्रॉफिट!

एंडोमेंट और यूलिप प्लान में एक तरह से आफ इन्वेस्टमेंट कर रहे होते हो जिसमें आपको अगर इंश्योरेंस की समय अवधि के दौरान व्यक्ति सही सलामत रहता है तो अवधि पूरा होने के बाद एक मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है लेकिन टर्म प्लान (Term Plan) में ऐसा कुछ नहीं है। टर्म प्लान में अगर पॉलिसी धारक (Insurance Holder) सही सलामत रहता है तो इससे अवधि पूरा होने के बाद उसे कोई खास असर नहीं होगा जबकि अन्य प्लान में मेच्योरिटी अमाउंट दिया जाता है। टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी की अवधि के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो सारा अमाउंट नॉमिनी को दे दिया जाता है।

Term Insurance In Hindi

टर्म प्लान लेते समय देनी पड़ती है यह जानकारियां

इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) बीमा कंपनियों (Insurance Companies) के लिए उतना प्रॉफिटेबल नहीं होता जितना की अन्य प्लान होते हैं। बीमा कंपनियों को मृत्यु के बाद पूरा अमाउंट देना पड़ता है। लेकिन फिर भी सभी बीमा कंपनियां (Insurance Companies) अपनी-अपनी स्ट्रेटेजी से काम करती हैं और पैसा कमाती है। ऐसे में टर्म प्लान (Term Insurance Plan) लेते समय कागजातों के अलावा कुछ अन्य जानकारियां जैसे की पॉलिसी धारक स्मोकर है या नहीं, किस तरह का काम करता है, काम में कोई खतरा तो नहीं आदि।

टर्म इंश्योरेंस देने वाली कुछ प्रमुख कंपनियां (Term Insurance Companies)

  • एलआईसी (LIC)
  • एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life)
  • मैक्स (MAX)
  • भारती एक्सा (Bharati AXA)
  • एसबीआई (SBI)
  • आईडीबीआई (IDBI)
  • आईसीआईसीआई (ICICI)
  • बजाज अविवा (Bajaj Aviva)
  • बिरला सन लाइफ (Birla Sun Life)

Leave a Comment