एक्ट्रेस अमरीन भट को आतंकियों ने गोलियों से भूना: टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थी, जानिए टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की आतंकियों ने गोलियों से भूना

एक्ट्रेस अमरीन भट को आतंकियों ने गोलियों से भूना-

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के चादूरा में आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को अस्पताल ले जाया गया। वहां अमरीन भट ने इलाज के पहले ही दम तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के चादूरा में फायरिंग में टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी वारदात में शामिल थे। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं गोलियां लगते ही अमरीन और उसका भतीजा जमीन पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े | इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले | उनकी तलाश की जा रही है। गोलीबारी की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल छा गया है |

 

Also Read  PM Kisan Scheme: अगस्त से फिर आएंगे किसानों के खाते में 2000 रुपए, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम!

एक्ट्रेस अमरीन भट को आतंकियों ने गोलियों से भूना: टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थी, जानिए टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की आतंकियों ने गोलियों से भूना

पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या-

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अनचार सौरा इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी पिता मोहम्मद सैयद कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनकी 9 साल की बेटी सफा कादरी भी गोली लगने से घायल हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि पुलिसकर्मी के घर में घुसकर आतंकियों ने दोनों पर गोलियां चलाई। पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सैफुल्ला ने दम तोड़ दिया।

Also Read  Radhika Apte - फिल्म की शूटिंग के दौरान राधिका आप्टे की न्यूड क्लिपस हुई थी लीक, जानें क्या हुआ था उनके साथ।

ये भी पढ़े – बिहार की बेटी का पढ़ने का जुनून ऐसा की एक पैर खो कर भी पढ़ने के लिए एक पैर पर 1 किलोमीटर दूर जाती है: ऐसी बेटी के हौसले को सलाम है

 

Leave a Comment