एक्ट्रेस अमरीन भट को आतंकियों ने गोलियों से भूना-
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के चादूरा में आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को अस्पताल ले जाया गया। वहां अमरीन भट ने इलाज के पहले ही दम तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के चादूरा में फायरिंग में टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी वारदात में शामिल थे। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं गोलियां लगते ही अमरीन और उसका भतीजा जमीन पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े | इसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले | उनकी तलाश की जा रही है। गोलीबारी की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल छा गया है |
घर पर 2 लोग आए और उन्होने अमरीन भट्ट को बुलाया कि एक जगह शूटिंग है। उन्होंने अमरीन पर फ़ायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। उसने किसी का क्या बिगाड़ा था। उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी: कल बडगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए टीवी कलाकार अमरीन भट के बहनोई जुबैर अहमद, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/vvjbBHKAZK— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
जम्मू-कश्मीर की टीवी कलाकार अमरीन भट की जिहादी आतंकवादियों ने हत्या कर दी। आज बडगाम के चदूरा में अमरीन भट के आवास पर गोलीबारी की: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/NdcYs10Bov— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) May 25, 2022
पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या-
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अनचार सौरा इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी पिता मोहम्मद सैयद कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनकी 9 साल की बेटी सफा कादरी भी गोली लगने से घायल हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि पुलिसकर्मी के घर में घुसकर आतंकियों ने दोनों पर गोलियां चलाई। पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सैफुल्ला ने दम तोड़ दिया।