देश के आम नागरिको को मिला तोफा केंद्र सरकार ने की सबसे बड़ी घोषणा मोदी सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए कहा की पेट्रोल डीजल एक्साइज ड्यूटी घटा दी है ,
LPG Price Drop देश के आम नागरिकों को एक दिन में दो बड़ी खुशखबरी जिस से आम जनता को हुआ बड़ा फायदा केंद्र सरकार ने कहा की पेट्रोल में 9.5 रूपये प्रति लीटर कम कर दिया गया है वही डीजल पर 07 रुपये कम कर दिए गए है। दूसरी बड़ी खबर ये है की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी (Subsidy) देने का ऐलान किया है. ये सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक मिलेगाी.
क्या सरकार पर पडे़गा 6100 करोड़ रुपए का बोझ :-
शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ साथ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया गया है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Tweet में जानकारी देते हुए कहा कि इससे माताओं-बहनों को और गरीब समुदाय के लोगों को बहुत मदद मिलेगी. इससे सरकार पर सालाना करीब 6100 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. बता दें, 19 मई को ही LPG घरेलू गैस सिलेंडर पर 3.50 रुपए बढ़ाए गए थे. मतलब आम आदमी के लिए 14.2 किलो वाले सिलिंडर 1000 रुपए से ज्यादा का पहुंच गया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो बड़ी घोषणाएं की। पहला पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी कम करते हुए पेट्रोल के दामों में 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।
ईंधन की कम करने और उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को सब्सिडी देने के ऐलान पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, हमेशा हमारे लिए लोग पहले होते हैं। आज के फैसले में विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट इसका सबूत है। विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेंगे और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़े- गैस सिलेंडर हुआ सस्ता: जानिए गैस सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता और इसका फायदा किन किन को मिलेगा