दुल्हन ने की पुतले से शादी- करीब ढाई साल पहले शुरू हुए कोरोना महामारी का कहर अब भी जारी है कोरोना संक्रमण की वजह से अक्सर कैसी अजीबो-गरीब स्थिति बन जाती थी। कई देशों में इसका खतरा अब भी गंभीर रूप से बना हुआ है। वो काम करने पड़े, जो कभी सोचे भी नहीं गए। लोगों ने शादी तक रोक दी। जिन्हें बहुत जल्दी थी, उन्होंने मोबाइल और लैपटॉप पर वीडियो कॉलिंग के जरिए ही रस्में पूरी कर लीं। इन दिनों से शादी से जुड़ा एक और अनोखा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शादी से पहले दूल्हे पर छाया कोरोना का कहर-
यह शादी अमांडा मिशेल और सैम ग्रीनबर्ग ही होने वाली थीं दोनों लंबे समय से अपनी शादी का इंतजार कर रहे थे | मगर कोरोना के कारन ये शादी नहीं हो पा रही थी । शादी अब होने वाली ही थी सारी तैयारियां हो चुकी थी। मेहमानों को सन्देश भेज दिया गया। बैक्वेट हाल बुक हो गया। कैटरर्स और सजावट वालों को भी एडवांस दे दिया गया। नए जूते ले लिए और कपड़े भी सिलकर आ गए। एक युवा जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले थे। कि तभी एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी को परेशान कर दिया।
अमांडा ने क्यों की पुतले से शादी जानिए –
अमांडा मिशेल और सैम ग्रीनबर्ग के शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी ,एक युवा जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले थे। तभी ऐसी खबर सामने आयी जिसकी वजह से सब परेशान हो गए थे। दूल्हे को कोरोना हो जाने के कारन अमांडा ने दूल्हे के बिना उसके पुतले से शादी करने का फैसला किया। सारी रस्में हुई, मेहमान आए, खाना-पीना हुआ, बस दूल्हे की जगह उसका पुतला आया और अमांडा ने उसी से शादी की। हालांंकि, यह पूरा कार्यक्रम एक तरह का दिखावा ही लग रहा, क्योंकि जिस कोरोना का डर दिखा कर सैम की जगह अमांडा ने पुतले से शादी की, मगर पूरे समारोह में कोविड गाइडलाइन कहीं पर भी फॉलो होती नजर नहीं आ रही। न तो किसी ने मास्क लगाया है और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है। ऐसे में यूजर्स यहीं पूछ रहे हैं कि ऐसे कोरोना से डरने का क्या फायदा। हाालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है और इसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगाें ने पसंद किया है।