The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) अपने आप में काफी चर्चित टीवी सीरियल है। जहां मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी मजाकिया बातों से लोगों का मनोरंजन करते हैं। यहां कपिल के द्वारा बोले जाने वाले लगभग हर वाक्य में हंसी (comedy) छिपी हुई होती है। जिन्हें सुनने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं और पूरा सेट दर्शकों के ठहाकों से गूंज उठता है। यह सीरियल इसलिए भी खास क्योंकि यहां बड़े बड़े कलाकारों को भी बुलाया जाता है। जबकि कई अभिनेता और डायरेक्टर अपनी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आते हैं।
इस शो को होस्ट करते हुए कपिल उनसे जमकर हंसी मजाक करते हैं। जो दर्शकों को काफी पंसद आती है। अभी तक अभिनय जगत के महानायक अमिताभ बच्चन, रोमांस किंग शाहरुख खान, दबंग हीरो सलमान खान, जबरदस्त एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, मशहूर शायर राहत इंदौरी, युवाओं के चहिते कवी कुमार विश्वास, रैपर यो यो हनी सिंह, निर्देशक अनुराग कश्यप सहित कई बड़ी हस्तियां कपिल के शो में शिरकत कर चुके हैं।
इस शो में कपिल के साथ कुछ को-एक्टर्स भी मौजूद होते हैं, जो अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों को खूब हंसाते हैं। यहां कपिल द्वारा सेलिब्रिटियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। इस दौरान भी कपिल द्वारा ऐसे प्रश्नों को पूछा जाता है जो कॉमेडी से भरा होता है। इसलिए कपिल के शो का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। उनका हर शो काफी दिलचस्प होता है। अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले कपिल लोगों को हंसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।
‘शाहिद’ को देख चौंक गई करीना
अभी हाल ही में कपिल के शो में अभिनेत्री करीना कपूर खान भी पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ एक्शन हीरो अक्षय कुमार, अभिनेत्री कियारा आडवाणी, सिंगर और एक्टर दिलजीत दिलजीत दोसांझ भी मौजूद थे। शो में गपशप का सिलसिला चल रहा था तभीो अचानक से वहां ‘शाहिद कपूर’ की इंट्री हो जाती है। जिन्हें देखकर पहले तो करीना चौंक जाती हैं और फिर बाद में वो जोर जोर से हंसने लगती हैं। उनके साथ साथ आये हुए एक्टर भी हंसना शुरू कर देते हैं।
शाहिद बने थे ‘कबीर सिंह’
दरअसल कपिल के सहयोगी कॉमिडियन चंदन प्रभाकर शो में अचानकर कबीर सिंह के गेटअप में एंट्री करते हैं। अभिनेता चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के शो में शानदार एक्टर हैं। चंदन इस दौरान भी उन्होंने ऐसा अभिनय किया है जैसे मानों सचमुच ‘शाहिद कपूर’ ही आ गए हों। ‘कबीर सिंह’ शाहीद कपूर की फिल्म थी। जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी थी। शाहिद ने कबीर सिंह का रोल किया था, जबकि कियारा ने प्रीति सिक्का का किरदार निभाया था। यह फिल्म काफी चली थी। हालांकि कबीर के रोल के कुछ सवाल उठे थे।
इसके आलावा आपको यह भी बता दें कि शाहिद कपूर करीना के एक्स बॉयफ्रेंड हैं। एक समय में दोनों के रिलेशन के काफी चर्चे थे। लेकिन बाद कुछ बातों लेकर दोनों का रिश्ता टूट गया था और दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। उसके बाद करीना ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली। जबकि बाद में शाहिद ने भी मीरा राजपूत से शादी कर ली है। फिलहाल दोनों अपनी अपनी लाइफ में खुश हैं।