Sonu Sood on The Kapil Sharma Show: महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने फिल्म सिटी में 20 जून से शूटिंग की इजाजत दे दी है, ऐसे में फिल्म सिटी में शूट होने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ की भी शूटिंग शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि 24 जून से द कपिल शर्मा शो की शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो जाएगी। कपिल शर्मा टीम के अनुसार इस बार कोरोना वॉरियर्स को बुलाया जा सकता है। एक खबर यह भी आ रही है कि लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा ‘सोनू सूद’ इस शो के पहले गेस्ट बनकर आएंगे। महाराष्ट्र सरकार की नयी गाइडलाइन में फिलहाल महज 33 फीसदी क्रू के साथ ही शूटिंग करने की इजाजत दी जा सकती है। और ज्यादा से ज्यादा भीड़ भाड़ में कटौती करने की शर्त भी रखी गई है। इसको देखते हुए कपिल शर्मा की टीम ने शो को बिना ऑडियंस के शूट करने का फैसला लिए है।
पहले गेस्ट बनेंगे सोनू सूद
सोनू पिछले कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में रहे हैं। वह मजदूरों के लिए बसों से लेकर खाने-पीने तक की चीजों तक का इंतजाम भी करते नजर आ रहे हैं। और उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। इससे पहले भी सोनू सूद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डांसिंग गुरु प्रभु देवा के साथ शो में नजर आये थे, जिसमें उन्होंने अपना तामिल फिल्मों का एक्सपीरियंस शेयर किया था और साथ ही यह बताया था कि, जब वो पहली बार एक तमिल फिल्म करने जा रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें एक बुक गिफ्ट के रूप में दी थी, जिसमें हिंदी से तमिल सीखने का तरीका था। परन्तु इस किताब से वह केवल एक दो शब्द ही सीख सके थे, परन्तु जब वह फिल्म के सेट पर पहुंचे तो एक काफी लंबा तमिल डायलॉग दिया गया था, जो उनको आज भी याद है।
कोरोना वॉरियर्स बन सकते हैं गेस्ट: अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो के सेट से अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि शो की याद आ रही है। ये फोटोज उस जगह की है, जहां अर्चना गेस्ट के तौर पर बैठा करती थीं। शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित अर्चना ने बातचीत में कहा कि, “हमारे शो में बॉलीवुड स्टार्स तो आते ही हैं लेकिन साथ ही सफलता पाने वाले व्यक्ति भी शिरकत करते हैं। इस समय कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बहुत कुछ सिखाया हैं। कई लोगों ने कोविड-19 से जंग जीती हैं। इन कोरोना वॉरियर्स को हम अपने शो में बुलाकर इनकी सरहाना करना चाहते हैं। इस बार सिर्फ बॉलीवुड गेस्ट ही नहीं, बल्कि कई तरह के गेस्ट भी देखने को मिल सकते हैं।”
भारती, अर्चना और कृष्णा को याद आयी शो की
अर्चना पूरन सिंह ने यह भी कहा कि, ‘मैं, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक WhatsApp ग्रुप पर हमेशा यही बातचीत करते रहते हैं कि शो कब शुरू होगा, कृष्णा तो बिल्कुल क्रेजी से हो गए हैं। और कहते हैं कि मुझसे अब कॉमेडी करवाओ। मुझसे बिना कॉमेडी किए रहा नहीं जाता है,अब बस हो गया। मुझसे बिना कॉमेडी किए जिया नहीं जा रहा है। जबकि भारती कहती हैं कि कब तक अपने बर्तन मांजते रहेंगे और कपड़े धोते रहेंगे। और हमारा जो असली काम है, हमको वह करने का मौका मिलना चाहिए। यकीनन सब अपने इस सीमा पर पहुंच गए हैं कि बस अब घर पर और नहीं बैठ सकते’।