The Unseen Untold Story of Bobby Deol: बॉबी देओल की अनसुनी कहानी, जानिए क्या है अनदेखे राज बॉबी देओल की जिंदगी के
आज के इस आर्टिकल में हम आपको आश्रम वेब सीरीज से अपने करियर के नई पारी शुरू करने वाले बॉबी देओल के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आज आप बॉबी देओल के अनसुनी कहानी और उनके जिंदगी के अनदेखे राज जानेंगे। तो आईए जानते हैं The Unseen Untold Story of Bobby Deol.
बॉबी देओल बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता और धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं। बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है। बॉबी देओल नेअपने फिल्मी तरीके की शुरुआत तो बचपन में ही बाल कलाकार के रूप में कर दी थी उन्होंने अपने पिता की मूवी धरमवीर साल 1977 में आई थी में काम किया है। लेकिन उन्होंने आधिकारिक रूप से अपना फिल्मी डेब्यू 1995 में बरसात फिल्म से किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना ने भी अपना फिल्मी डेब्यू किया था।
बॉबी देओल नहीं कर पाए नीलम कोठारी से शादी ,पिता धर्मेंद्र की वजह से छोड़ा प्यार
Bobby Deol ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी लेकिन आज तक किसे को भी उनकी लव लाइफ और मैरिड लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। Bobby Deol एक समय जाने माने अभिनेता थे। अपनी मासूमियत और चार्मिंग पर्सनैलिटी की वजह से बहुत से लोग उनके दीवाने भी थे।
लेकिन क्या आपको पता है एक वक्त ऐसा था जब बॉबी देओल एक्ट्रेस नीलम कोठारी की प्यार में पागल थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का भी फैसला कर लिया था। लेकिन इन सब के बावजूद भी बॉबी देओल नीलम कोठारी से शादी नहीं कर पाए।
ये भी देखे – Sunny Deol Unseen Story: सनी देओल की अनसुनी कहानी, देख कर हो जाओगे हैरान
ये अनदेखा रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया क्युकी इसका कारण थे उनके पिता धर्मेंद्र की ज़िद। अपने समय के जाने-माने सुपर स्टार धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि बॉबी देओल किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी करें वह अपने परिवार के लिए कैसे बहु चाहते थे।
जिसका बॉलीवुड से कोई ताल्लुक ना हो इसलिए उन्होंने इस रिश्ते को नाम मंजूर कर दिया और इसके बाद बॉबी देओल और नीलम कोठारी ने भी परिवार की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस रिश्ते को आपकी सहमति से खत्म कर दिया। हालांकि दोनों ने इस रिश्ते के खत्म होने का दुख कई बार मीडिया के सामने जताया भी है। लेकिन अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अपनी पुरानी जिंदगी को भूल गए।
तानिया आहूजा संग लिए सात फेरे, पहली नजर में दिल दे बैठे बॉबी देओल
बॉबी देओल 5 साल तक नीलम कोठारी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रहे लेकिन उनसे शादी नहीं कर पाए। इसके बाद उनकी लाइफ में तानिया आहूजा की एंट्री हुई तानिया आहूजा एक कारोबारिक परिवार से ताल्लुक रखती है। हालांकि शुरुआत में दोनों ही एक दूसरों को पसंद नहीं करते थे। लेकिन इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू किया और इसी के साथ धीरे-धीरे दोनों में इस अनसुनी प्यार की कहानी की शुरुआत हो गई।
एक इंटरव्यू में Bobby Deol ने बताया कि उन्होंने पहली बार तानिया को एक होटल में देखा था। जहां पहली नजर में ही वह उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। इसके बाद उन्होंने तान्या से बात करने के लिए उनके नंबर का जुगाड़ लगाया और इसके बाद उन्होंने उसे फोन पर बातचीत शुरू की। हालांकि शुरुआत में तान्या आहूजा के दिल में बॉबी देओल को लेकर ऐसा कोई ख्याल नहीं था।
लेकिन बॉबी देओल उनके साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने हार नहीं मानी और तानिया तो अपने दिल की बात बता दी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को समझने के लिए टाइम देना शुरू किया और यहीं से ही दोनों की लव लाइफ शुरू हो गई। क्योंकि तानिया आहूजा एक कारोबारिक परिवार से ताल्लुक रखती थी और उनका बॉलीवुड से किसी तरह कोई रिश्ता भी नहीं था, इसलिए उनके पिता धर्मेंद्र भी इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए और दोनों ने शादी कर ली।
बॉबी देओल (Bobby Deol) के करियर की दूसरी पारी “आश्रम” से हुई शुरू, फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में कमाया नाम
बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई बरसात फिल्म से की थी। इसके लिए उन्होंने फिल्म फेयर पुरस्कार भी जीता था इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में जैसे की गुप्त, सोल्जर, बादल,बिच्छू, अजनबी ओर हमराज फिल्मों में लीड रोले करके सुर्खिया बटोरी, हालांकि इस बीच उनका करियर ऊपर नीचे आता जाता गया। लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अपने करियर की दूसरी शुरुआत उन्होंने वेब सीरीज के जरिए की शुरू की।
उन्होंने साल 2020 में आई प्रकाश झा वेब सीरीज आश्रम में जो रोल निभाया है। एक बार फिर से वह रात-रात एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए और इसी के साथ Bobby Deol ने क्लास ऑफ 83 वेब सीरीज में भी जो पुलिस ऑफिसर का दमदार किरदार निभाया वह बॉलीवुड में एक मिसाल बन गया।
वेब सीरीज में आने के बाद Bobby Deol को एक नई पहचान मिल गई है। यह बात सच है कि Bobby Deol फिल्मों में वह पहचान नहीं बना पाए जो उनके पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल ने बनाई है। लेकिन वेब सीरीज में अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने के बाद यह कह सकते हैं कि वह भी अपने पिता और बड़े भाई से कम नहीं है और आगे चलकर ऐसे ही और नाम कमाएंगे।
Bobby Deol Instagram – Click Here
ये भी देखे – Tamil Actress Meetha Raghunath Movies List, जानिए कौन है तमिल अभिनेत्री मीठा रघुनाथ