Bhai Dooj 2020 Gift Ideas: बहिन और भाई का रिस्ता बेहद खूबसूरत और नोक-झोक भरा होता है। इस रिश्ते में मिठास लाने के लिए रक्षाबंधन और भाई दूज (Bhai Dooj 2020) जैसे त्योहार मनाए जाते हैं। इस वर्ष 16 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। अगर आप भी भाई दूज के ख़ास मौके पर अपनी बहिन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन गैजेट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपकी बहिन को गैजेट्स पसंद हैं तो बाजार में आपको कई ऑप्शन मिल सकते हैं। लेकिन अगर आप गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपकी हेल्प कर सकते हैं। तकनिकी युग में गैजेट से बेहतर और गिफ्ट नहीं हो सकता है इनमें आपको स्मार्टफोन से लेकर, फिटनेस बैंड और कई बेहतर विकल्प मिल जायँगे। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही गिफ्ट जिन्हें आप भाई दूज के मौके पर अपनी बहिन को दे सकते हैं:
1. Vingajoy BT-5660 वायरलेस हेडफोन
यह हैडफ़ोन मात्र 2,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसमें स्टाइलिश फोल्डेबल डिजाइन के साथ साथ कुछ आरामदायक कुशन का उपयोग किया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस 10 घंटे के फ्लेशबैक टाइम देने में सक्षम है। इसमें आराम से मूवी और म्यूजिक एन्जॉय किया जा सकता है।
2. Gionee Watch 5
भाई दूज पर अपनी बहिन को Gionee Watch 5 गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे खास सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको कैमरा कंट्रोल से लेकर कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गयी है। इसकी कीमत 1,899 रुपये मात्र है। इसके अलावा इसमें उपयोग की गई बैटरी 5 दिन तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
3. Realme Band
इस भाई दूज के ख़ास मौके पर अपनी बहिन को Realme Band दे सकते हैं। यह ट्रेंडी होने के साथ साथ हेल्थ पर भी फोकस करेगा। इसके अलावा इसकी कीमत 1,299 रुपये है। यह बैंड 0.96 इंच के कलर डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है जिस वजह से इसे यह वाटर प्रूफ बनता है। इसके अलावा इसमें 9 सपोर्ट मोड भी दिए गए हैं, जिसमें वॉकिंग, रनिंग के साथ क्रिकेट मोड भी हैं। इसके साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर भी मौजूद है। इसमें 90mAh की बैटरी दी जाती है, जो 7 से 10 दिन तक का बैटरी बैटअप देती है।
4. UBON HT-4500 होम थिएटर
अगर आपकी बहिन म्यूजिक का शौक रखती है तो तो UBON HT-4500 होम थिएटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जाती है, इसके अलावा इसे आप एंड्राइड डिवाइस से कनेक्ट कर म्यूजिक का लुफ्त उठा सकते हैं। इस होम थिएटर की कीमत मात्र 9,999 रुपये है। इसकी साउंड क्वालिटी एकदम जबरदस्त है जिस वजह से घर पर भी यह पार्टी वाली फील देगा।
5. Amazon Kindle
अगर आपकी बहिन पढ़ने का शौक रखती है तो उसके लिए आप Amazon Kindle खरीद कर गिफ्ट दे सकते हैं। यह डिवाइस 10th Gen पर आधारित है जो 6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें Built-in Light और वाई-फाई सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। काम रोशनी में भी आप आसानी से रीडिंग कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें 1000 से भी अधिक बुक्स मौजूद हैं।