ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सिरीज

Upcoming Movies And Web Series: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने देश भर में सिनेमा का माहौल बिगड़ दिया है। कई फिल्में जिन्हें बनाने में जमकर पैसा लगाया गया था, उन्हें भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार ने हाल ही में 7 बड़ी फिल्मों की अनाउंसमेंट की है, जिनमें आलिया भट्ट और संजय दत्त की ‘सड़क-2‘ भी हैं। खैर आज हम उन फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इस हफ्ते रिलीज होने वाले है।

‘सड़क-2’ डिज्नी प्लस, हॉटस्टार पर

Sadak 2

‘सड़क-2’ महेश भट्ट की सुपरहिट फ़िल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। खैर, फिलहाल यह फ़िल्म यूट्यूब पर सबसे अधिक डिस्लाइकड ट्रेलर के खिताब के लिए प्रसिद्ध है। इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित है, जो अंधविश्वास के चलते अपने करीबियों को गवा देती है। वह कई ताकतवर लोगों के खिलाफ अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक सफर पर निकलती है। उनके साथ एक टैक्सी वाला भी होता है, जिसके साथ उनकी बॉन्डिंग हो जाती है। इन तीनों का यह सफर ही फ़िल्म की कहानी है। इस फ़िल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार में हैं।

‘आश्रम’ एम-एक्स प्लेयर पर

Ashram

यह एक वेब सीरीज है, जिसमें एक ढोंगी बाबा के जीवन की कहानी दिखाई गयी है। इस सीरीज पर इस समय हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश करने के आरोप भी लग रहे हैं। जिस वजह से यह वेब सीरीज काफी ट्रोल हो रही है। कहा जा रहा हैं कि इस फ़िल्म में हरियाणा के बलात्कारी बाबा राम रहीम की असल ज़िन्दगी दिखाई गयी है। इस सीरीज को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। बॉबी देओल की इस सीरीज को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज किया जायेगा।

‘मसाबा-मसाबा’ नेटफ्लिक्स पर

Masaba Masaba

भारत के लोकप्रिय डिजाइनर मसाबा गुप्ता की ज़िन्दगी पर आधारित यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता की लव लाइफ, फैशन डिजाइनिंग के करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बताया जाएगा। वेब सीरीज यह दिखाया जायेगा कि उन्होंने किस तरह से संघर्ष करके भट्ट की मशहूर डिजाइनर का खिताब हासिल किया। फ़िल्म में मुख्य किरदार में मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा है। इस सीरीज को सोनम नायर ने डायरेक्ट किया है।

‘वर्जिन भास्कर’ ज़ी 5 पर

Virgin Bhaskar

इस समय एडल्ट कॉमेडी वेब सीरीज को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लगभग सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कॉमेडी वेब सीरीज रिलीज की जा रही है। ज़ी 5 पर जल्द रिलीज होने वाली ‘वर्जिन भास्कर’ की कहानी काल्पनिक है। इस वेब सीरीज में भास्कर खुद तो वर्जिन हैं लेकिन उनके द्वारा लिखी गयी एडल्ट कहानियाँ सबको पसन्द आती हैं। इस सीरीज में भास्कर की लाइफ के बारे में बताया जाएगा कि एक वर्जिन एडल्ट स्टोरी राइटर की कहानी कैसी हो सकती है। इस वेब सीरीज में अनंत जोशी, जिया शंकर और रुतपन्ना ऐश्वर्या मुख्य किरदार में हैं।

Leave a Comment