Threads App: थ्रेड्स ऐप ने लॉन्च होते ही मार्केट में मचाया तहलका – दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्केट में अपना नया ऐप Threads लॉन्च किया है, अपने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है, लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है और लॉन्च की सिर्फ 2 घंटे बाद ही 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ऐप को मेटा ने बनाया है, यह प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। बता दे थ्रेड्स ऐप (Threads App) के फीचर्स ट्विटर से मेल खाते हैं। आइए आपको इस नए ऐप के कुछ फीचर्स के बारे में बताते हैं।
थ्रेड्स ऐप (Threads App) पर मिलेगा ब्लू टिक –
थ्रेड्स ऐप (Threads App) पर भी ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह अकाउंट वेरीफाइड की सुविधा मिलेगी, इस ऐप पर भी पैसे देकर ब्लूटिक खरीदा जा सकता है, हालांकि जिन यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक है उन्हें थ्रेड्स ऐप (Threads App) पर ब्लू टिक खरीदने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन यूजर्स का अकाउंट सीधे वेरीफाइड हो जाएगा। दरअसल थ्रेड्स ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट होना जरूरी है, जिन लोगों का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है, अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड से सीधे इस ऐप पर भी लॉगिन कर सकते हैं।
बड़ी वीडियो कर सकेंगे पोस्ट
थ्रेड्स अपने यूजर्स को 5 मिनट लंबे वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देता है, हालांकि ट्विटर अनवेरीफाइड अकाउंट सिर्फ 2 मिनट 20 सेकंड तक की ही वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है। थ्रेड्स ऐप (Threads App) पर यूजर 500 करैक्टर तक की पोस्ट अपलोड कर सकते है, इसके साथ ही इस पर एक साथ 10 फोटो तक अपलोड की जा सकती है, बता दें फिलहाल इसमें डायरेक्ट मैसेज (DM) का फीचर्स नहीं मिलने वाला है।
Sorry, we weren’t unrolling requests for the past few hours because Twitter APIs were returning garbage results for mentions (to alert us about your unroll requests), even tho’ we’re now paying $5k/month 😱. Reverted to old way, so unfortunately @UnrollHelper requests are ignored
— Thread Reader App (@threadreaderapp) July 5, 2023
— Mark Zuckerberg (@finkd) July 6, 2023