Tom Moody T20 Team: वैसे तो भारत में सैकड़ों खेल पसंद किए जाते हैं लेकिन आज के समय में जो क्रेज क्रिकेट का है वह अन्य किसी खेल का नही हैं। भारत में क्रिकेट एक खेल से बढ़कर काफी कुछ है और आज के समय में तो क्रिकेट मनोरंजन का भी बड़ा मैदान बन चुका है। अगर क्रिकेट की बात की जाए तो टी-20 खेल को भारत ने खूब पसन्द किया जाता हैं। शुरुआत में इस खेल को उतनी सफलता नहीं मिली लेकिन धीरे-धीरे इसे पसन्द किया जाने लगा और आज के समय में यह सबसे लोकप्रिय खेलो में शामिल है।
टॉम मूडी ने बताया इन खिलाड़ियों को टी-20 का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज
टॉम मूडी क्रिकेट की दुनिया का एक लोकप्रिय चेहरा है। क्रिकेटर टॉम मूडी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तो हैं ही साथ में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच भी रह चुके हैं। टॉम मूडी हाल ही में इयान बिशप और फ्रैडी वाइल्ट के शो पर पहुचे थे। वहाँ पर उनसे पूछा गया कि आप आप टी-20 में किन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के लिए भेजना पसन्द करेंगे। तो उन्होंने 7 बेहतरीन भारतीय बल्लेबाजो के बारे में बताया।
रोहित और डेविड पसंदीदा ओपनर
रोहित शर्मा और डेविड वार्नर दोनों ही काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। टॉम मूडी से उनके पसंदीदा बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह T-20 में सबसे पहले रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को ओपनर के रूप में भेजना चाहेंगे। टॉम मूडी ने बताया कि रोहित शर्मा लम्बे समय तक पारी खेलने में माहिर हैं। इन दोनों के साथ खेलने से लोगों को लेफ्ट-राइट हेंड संयोजन देखने का मौका भी मिलेगा।
विराट और एबी डिविलियर्स को नम्बर 3 और 4 पर खिलाना चाहते हैं
विराट और एबीडिविलियर्स दोनों ही क्रिकेट की दुनिया के इंटरनेशनल सितारे है। विराट कोहली विश्व के सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में भी गिने जाते हैं। टॉम मूडी ने कहा कि वह टी20 में रोहित और डेविड की जोड़ी के बाद विराट और एबी डिविलियर्स को भेजना पसन्द करेंगे। इन स्थानों पर वह काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते है और जरूरत के हिसाब से यह अपने स्थानों का बदलाव भी कर लेते हैं।
ऋषभ, जोस बटलर और हरफनमौला आंद्रे रसेल भी शामिल!
टॉम मूडी के द्वारा इंटरव्यू में निर्धारित की गयी टीम में उन्होंने रोहित, डेविड, विराट और एबीडिविलियर्स के बाद टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को चुना। ऋषभ के साथ खेलने के लिए टॉम मूडी ने जोस बटलर को बेहतरीन खिलाड़ी बताया। कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी गेम को पलटने की कला रखते हैं। सातवे नम्बर पर टॉम मूडी ने आंद्रे रसेल को चुना। मूडी ने कहा कि आंद्रे एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ एक जबरदस्त गेंदबाज भी हैं।