Top 5 Best Credit Cards In India: इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि आज के समय में बैंकों और अन्य आर्थिक कंपनियों ने लोगों को इतनी सुविधाएं दी हैं कि लोगों का जीवन काफी आसान हो चुका है। क्रेडिट कार्ड्स भी इन्ही सुविधाओं में से एक है। क्रेडिट कार्ड होना अपने आप में एक बड़ी सुविधा है जो हमें महिने की शुरुआत से लेकर मन्थ एंड तक कम्फर्ट के साथ रहने में मदद करता है। क्रेडिट कार्ड का आज के समय में हम इतना इस्तेमाल करते हैं कि सही संस्था का सही क्रेडिट कार्ड होना काफिर जरूरी है अन्यथा हम अपना काफी पैसा ब्याज दरों में या फिर एक्स्ट्रा चार्जेस में गवा देते हैं। इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद 5 सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स (Top 5 Credit Cards in India) के बारे में बताएंगे।
SBI के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स
SBI भारत के सबसे बड़े और विश्वसनीय बैंकों में से एक है जो नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं देता है। SBI काफी सारे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड प्लान्स अपने ग्राहकों को ऑफर करता है। SBI अभी के समय में SBI Card Elite और SBI Prime Advantages जैसे कई क्रेडिट कार्ड्स ऑफर करता है। SBI कार्ड्स की विशेषताओं के बारे में बात की जाए तो आप अपने अन्य क्रेडिट कार्ड की बकाया शेष राशि को कम ब्याज दरों पर SBI कार्ड में भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। सबसे खास फीचर ये है कि इसमें आप अपने लेनदेन को ईएमआई में भी बदल सकते हैं। इज़के अलावा यूटिलिटी पे करने की लिए भी आपको कई सुविधाएं मिलेगी।
HDFC के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स
HDFC भी इस समय देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय वित्तीय संस्थाओं में से एक है। इस समय इंडिगो एच.डी.एफ.सी. बैंक क्रेडिट कार्ड, जेटप्रिविलेज एचडीएफसी बैंक डिनर्स क्लब, मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, ईजीईएमआई कार्ड जैसे कई विकल्प क्रेडिट कार्ड्स के रूप में अपने ग्राहकों को देता है। HDFC Credit Cards की विशेषताओं की बात की जाए तो HDFC आपको हर जरूरत के लिए एक क्रेडिट कार्ड देता है। बेहतरीन ब्रांड्स पर आपको रिवार्ड्स भी मिलेंगे।
Axis के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स
यह बाजार में काफी पुराना है तो Axis के ऊपर भी लोगों का कम भरोसा नहीं है। Axis भी हमें क्रेडिट कार्ड्स के रूप में एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज प्लस क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक मेरा ज़ोन क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड जैसे कई विकल्प देता है। इन क्रेडिट कार्ड्स में आपको काफी सारे एक्साइटिंग ऑफर्स देखने को मिलेंगे।
ICICI के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स
ICICI भी अपने ग्राहकों को काफी सारी बेहतरीन सुविधाएं देती है और उन्हीं में क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी गिनी जाती है। क्रेडिट कार्ड के रूप में आईसीआईसीआई भी आपको काफी सारे विकल्प देता है जिनमें कार्बन क्रेडिट कार्ड, रूबिक्स क्रेडिट कार्ड, पन्ना क्रेडिट कार्ड, कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड, प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड और इंटरमाइल्स आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड आदि शामिल हैं। ICICI Credit Cards में भी आपको शॉपिंग से लेकर डाइनिंग और मूवी टिकट्स आदि जैसी कई सुविधाओं में काफी फायदा मिलेगा।