आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए वेब दुनिया से Tridha Choudhury Top 5 Web Series को निकाल कर लाए हैं। Tridha Choudhury का नाम टीवी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक में लिया जाता है जो खूबसूरत होने के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती है।
त्रिधा चौधरी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता सिटी में 22 नवंबर 1989 को हुआ था। साल 2011 में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते हुए कलकत्ता टाइम्स फ्रेश फेस का टाइटल भी अपने नाम कर लिया था। इसके बाद त्रिधा चौधरी ने साल 2013 के अंदर बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से अपना फिल्मी सफर शुरू किया।
इसके बाद टीवी की दुनिया में भी उन्होंने स्टार प्लस चैनल से टीवी सीरियल की दुनिया में भी अपना डेब्यु किया। अगर आप भी त्रिधा चौधरी की खूबसूरती के दीवाने हैं तो आपको त्रिधा चौधरी की वो वेब सीरीज जो सिर्फ अकेले में देखने के लिए बनी है जरूर देखनी चाहिए। इन वेब सीरीज में Tridha Choudhury की बोल्डनेस देख आपका तापमान बढ़ जायेगा।
Tridha Choudhury Aashram Web Series –
MX Player Web Series Aashram से Tridha Choudhury ने हिंदी वेब सीरीज की दुनिया में अपना डेब्यू किया था। साल 2020 में आई ये वेब सीरीज अब तक की मोस्ट वांटेड वेब सीरीज में एक बन गई। इस वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी ने एक से एक बोल्ड सीन दिया है, जिन्हें आप केवल अकेले में ही देख सकते हैं।
View this post on Instagram
इस वेब सीरीज में लीड रोल में बॉबी देओल नजर आते हैं। सही मायनो में इस वेब सीरीज ने Tridha Choudhury के साथ-साथ बॉबी देओल को भी एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया। Tridha Choudhury Top 5 Web Series में MX Player Web Series Aashram को तो नंबर 1 पर आना बनता ही है।
SpotLight –
अगर आपको त्रिधा चौधरी का सही मायने में बोल्ड और हॉट अवतार देखना है तो आप उनकी Spotlight Web Series देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी ने अपने co-star Arif Zakaria को जमकर LipLock Kiss दिए हैं। Tridha Choudhury Top 5 Web Series में इस वेब सीरीज को आप उनकी सबसे बोल्ड इरोटिक वेब सीरीज कह सकते है।
Bandish Bandits –
त्रिधा चौधरी ने अमेज़न प्राइम वीडियो की “Bandish Bandits” में भी शानदार काम किया है। इस वेब सीरीज को कुल 7 OTT award के लिए भी नामाकिंत किया गया है। अगर आप त्रिधा चौधरी के फैंस है तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखने चाहिए। इस वेब सीरीज में रोमांस, थ्रिल, ड्रामा एक साथ देखने को मिलता है।
The Chargesheet: Innocent or Guilty?
अगर अगर आपको क्राईम, ड्रामा,सस्पेंस जैसे भी वेब सीरीज पसंद है तो आपको त्रिधा चौधरी की The Chargesheet: Innocent or Guilty जरूर देखनी चाहिए। इस वेब सीरीज में भी त्रिधा चौधरी ने अपने रोले को बखूबी निभाया है। इस वेब सीरीज की कहानी एक सीबीआई ऑफिसर की है जो नेशनल टेबल टेनिस प्लेयर की हत्या की गुथी को सुलझाने की कोशिश करता है।
दहलीज –
त्रिधा चौधरी ने OTT वेब सीरीज में आने से पहले टीवी सीरियल्स में भी एक काम किया है। उन्होंने स्टार प्लस के शो दहलीज से अपना टीवी सीरियल में डेब्यू किया था। त्रिधा चौधरी ने दहलीज सीरियल में भी थोड़े बहुत बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए हैं। जिसकी वजह त्रिधा चौधरी सुर्खियों में आ गई थी।