टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा का रोल करके फेमस हुई हिना खान को आज लोग उनके नाम से ज्यादा उनके सीरियल नाम अक्षरा की वजह से ज्यादा जानते हैं। उन्होंने अक्षरा का जो किरदार निभाया वह आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। भले ही Hina Khan काफी समय से टीवी सीरियल से दूर रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और यहां वह लोगों के साथ अपने फोटोस को शेयर करती रहती है।
हिना खान अपने सिंपल और ट्रेडिशनल लुक के लिए जानी जाती है और अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेडिशनल लुक से लोगों के दिलों को खिलाती रहती है। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ न्यू ट्रेडिशनल लुक वाले फोटो शेयर किया जिस पर कुछ मिनट के अंदर हजारों लाइक और कमेंट आ गए। इसे पता चलता है कि Hina Khan आज भी लोगों के दिलों पर अक्षरा बनकर राज करती है।
हिना खान ने शेयर किया फेस्टिवल रेडी लुक, फैंस को दी दशहरे की शुभकामनाएं
हिना खान (Hina Khan) ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर दशहरे के दिन अपना फेस्टिवल रेडी लुक लोगों के साथ शेयर किया। जिसमें उन्होंने कलरफुल नकाशी वाला लहंगा और डार्क ब्लू कलर का टॉप पहन रखा था और साथ ही मैचिंग करता हुआ एक सुंदर सा नेकलेस भी पहन रखा था और इसी वीडियो पोस्ट के कैप्शन में “And the GOOD alone wins..Shubho Bijoya Dashami and Happy Dussehra..” लिखे अपने फैंस को दशहरे की शुभकामनाएं भी दी।
View this post on Instagram
इस पोस्ट के शेयर होने के कुछ मिनट के अंदर ही इस पर हजारों Likes और Views आने शुरू हो गए और हर कोई हिना खान के इस फेस्टिवल रेडी लुक की तारीफ कर रहा था। हर कोई यही कह रहा था की फेस्टिवल के लिए तैयार अगर होना है तो हिना खान से टिप्स लेने चाहिए।
Hina Khan की फिल्म को मिला Oscar Library का आमंत्रण, Country of the Blind को लेकर कही ये बात
हिना खान की फिल्म “Country of the Blind” को 6 अक्टूबर को अमेरिका में रिलीज कर दी गई थी और इस फिल्म को अब तक अच्छा रिस्पांस भी मिला है। हिना खान की फिल्म “कंट्री का ब्लाइंड” को Oscar Library में आमंत्रित किया गया है। जिस पर हिना खान ने अपने फैंस के साथ अपनी खुशी को जाहिर करते हुए टीम मेकर्स का शुक्रिया अदा किया है। हिना खान की इस फिल्म को भारत में इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा इस पर Hina Khan ने कहा है कि से हमें काफी उम्मीद है है किं कंट्री का ब्लाइंड लोगों द्वारा पसंद की जाएगी और काफी आगे तक जाएगी।
Hina Khan Instagram
ये भी देखे – Armaan Malik Aashna Shroff Engagement: अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की हुई सगाई! जाने कौन है आशना श्रॉफ?