UDISE रिपोर्ट 2018-19, सरकारी स्कूल 51 हजार हुए बंद, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा स्कूलों पर लगा ताला

क्या है UDISE Report:-

UDISE, शिक्षा मंत्रालय यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस  पर विस्तृत रिपोर्ट है |

UDISE Report 2020-21

शिक्षा मंत्रालय यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (UDISE) 2020-21 पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की है | स्कूलों से ऑनलाइन डेटा संग्रह की UDISE प्रणाली स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकसित की गई थी | 2020-21 में 12.2 करोड़ से अधिक लड़कियों को प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में नामांकित किया गया है, जिसमें 2019-20 में लड़कियों के नामांकन की तुलना में 11.8 लाख लड़कियों की वृद्धि हुई है। यूडीआईएसई की साल 2018-19 की रिपोर्ट में सामने आया है की देश में 50 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं |

Also Read  SSC MTS Paper-1: एडमिट कार्ड 2022 जारी अभी निकाले अपना एडमिट कार्ड 

udise Repote.

50 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए गए-

महामारी के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में हुआ है | यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस डेटा के मुताबिक पिछले सालों में देश में सरकारी स्कूलों की संख्या में कमी आई है, आर्थिक समस्याओं के चलते बहुत से अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाला है | तभी भी देश में 50 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं, ये यूडीआईएसई की साल 2018-19 की रिपोर्ट में सामने आया है |

सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल किस राज्य में बंद हुए-

उत्तर प्रदेश राज्य में सितंबर 2018 में जहां सरकारी स्कूलों की संख्या 1,63,142 थी वहीं सितंबर 2020 में ये संख्या घटकर 1,370,68 रह गई | यूडीआईएसई की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल उत्तर प्रदेश राज्य में बंद हुए हैं |

Also Read  SSC CHSL Tier-1 का Admit Card 2022 हुआ जारी: जानिए SSC CHSL Tier-1 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे और SSC CHSL Tier-1 की एग्जाम डेट

प्राइवेट स्कूलों की संख्या बढ़ी इन राज्यों में-

यूडीआईएसई की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों प्राइवेट स्कूलों की संख्या में इजाफा देखने को मिला हैं | बिहार और बंगाल दो ऐसे राज्यों के रूप में सामने आए जिनमें पहले से ज्यादा प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं |

नामांकन-

2020-21 में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक स्कूली शिक्षा में नामांकित कुल छात्र 25.38 करोड़ थे। 2019-20 में 25.10 करोड़ नामांकन की तुलना में 28.32 लाख नामांकन की वृद्धि हुई है।

Leave a Comment