Ullu Web Series Actress Amika Shail Video Viral – टीवी एक्ट्रेस अमिका शैल को तो आप सब जानते ही होंगे। सिंगर बनने का सपना लेकर बंगाल से मुंबई आई Amika Shail को आज उनकी गायकी की से ज्यादा उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। अपनी अदाकारी के अलावा Amika Shail लोगों के दिलों में सोशल मीडिया के जरिए भी तहलका मचाती रहती है। हाल ही में ही Web Series Actress Amika Shail का स्विमिंग पूल में नहाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Web Series Actress Amika Shail ने स्विमिंग पूल में लगा दी आग –
Web Series Actress Amika Shail का एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिका शैल स्विमिंग पूल में बिकनी पहन नहाते हुए नजर आ रही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से भी वायरल हो रहा है और उनके फैंस भी उनका यह वीडियो देखकर काफी ज्यादा खुश है।
View this post on Instagram
अमिका शैल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हॉट एंड बोल्ट फोटोस को शेयर करती रहती है। उनका यह hot एंड बोल्ड अवतार उनके चाहने वालों को भी काफी ज्यादा पसंद आता है जिस पर यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया देकर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं।
ये भी देखे – Kajal Raghwani Video Viral: काजल राघवानी का सोफे पर सोते हुआ वीडियो वायरल, जिसे देख फैंस का मचल गया दिल
अमिका शैल की सिंगर से एक्ट्रेस बनने की कहानी –
बगल में जन्मी अमिका शैल मात्र 9 साल की उम्र में ही “लिटिल चैंप्स” का हिस्सा रह चुकी है, इसके बाद में बागली “सा रे गा मा पा” में भी नजर आ चुकी है। मात्र 21 साल की उम्र के अंदर ही उन्होंने अपने करियर को सिंगर के तौर पर स्टार्ट कर दिया था।
इसके बाद अमिका शैल अपनी पढ़ाई पूरी कंप्लीट करने के बाद मुंबई में आ गई और यहां उन्होंने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया और इसमें वह सफल भी हो गई और उन्हें टीवी शो में काम मिलना स्टार्ट हो गया।
टीवी इंडस्ट्री में उन्हें पहचान 2014 में कलर्स पर आए “उड़ान” सीरियल से मिली। इसके अलावा “नागिन, बालवीर रिटर्न्स, दिव्या-दृष्टि” जैसे टेलीविजन शो में भी मुख्य किरदार के रूप में काम किया है।
लेकिन अब Amika Shail ओटीटी प्लेटफॉर्म Web Series में अपनी पहचान बनाना चाहती है और उन्होंने गंदी बात सीजन 5 में भी काम किया है। जल्द ही आपको अमिका शैल का हॉट एंड बोल्ड कंटेट OTT Web Series में देखनो को मिल सकता है।