Ullu Web Series Actress Priya Gamre ने OTT की दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। प्रिया गामरे टीवी जगत में काफी समय पहले से ही एक्टिव है और वह कई फिल्मों में यहां तक की कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है लेकिन उन्हें असली पहचान वेब सीरीज में काम करके मिली। यहां उन्होंने जो एरोटिक और बोल्ड सीन दिए उसके बाद जिन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली।
हाल ही में ही Ullu Web Series Actress Priya Gamre का Viral Video सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो में प्रिया गामरे पूल में मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसको देख कर फैंस भी बोल रहे है की हमको तो लूट लिया हुस्न वाली ने, जाहिर सी बात है प्रिया गामरे थे हॉटनेस सबके दिलों को लूट ही लेती है।
Ullu Web Series Actress Priya Gamre पूल में कर रही है बॉयफ्रेंड के साथ मस्ती, वीडियो हुआ वायरल
Priya Gamre ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड लकी सैनी के साथ पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रखी है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि प्रिया गामरे ने कलरफुल बिकनी पहन रखी है और साथ में उनके बॉयफ्रेंड लकी सैनी ने भी इनको मैच करते हुए शार्ट पहन रखा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में “हमको तो लूट लिया हुस्न वालों ने” गाना भी चल रहा है जिसको देखकर हर कोई प्रिया गामरे के हुस्न में लूटा जा रहा है।
View this post on Instagram
Priya Gamre Web Series List And Career –
प्रिया गामरे ने अपनी करियर की शुरुआत अभिनेत्री के तौर पर की थी। उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म “1 नवरा 3 बायका” का से फिल्मी जगत में डेब्यू किया था। इसके बाद प्रिया ने अग्निपरीक्षा (2010), जराब (2013), मुक्कम पोस्ट धनोरी (2014), यमदास (2014), वात्सल्य (2014), ब्लैक होम (2015), जुगाड़ (2016) मेड इन महाराष्ट्र (2016) फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है।
ये भी देखे – Asha Negi Video Viral: आशा नेगी का हुआ बैडरूम वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर मच गया बवाल
इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में बड़े प्रोजेक्ट की फिल्म में काम करने का भी मौका मिला उन्होंने साल 2019 में कंगना रनौत की फिल्म “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी” में भी अभिनय किया है। लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रिया गामरे को कोई खास लोकप्रियता नहीं मिली और इसी लोकप्रिय को पाने के लिए प्रिया गामरे ने Web Series की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने उल्लू वेब सीरीज पलंग तोड़ और चर्मसुख में काम करके इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली और इस समय को ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे टॉप एक्ट्रेस में से एक है।