Ullu Web Series Actress Ruma Sharma Video Viral : – उल्लू वेब सीरीज एक्ट्रेस रूमा शर्मा को कौन नहीं जानता है। बेहद खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस रुमा शर्मा इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियंस की फैन फॉलोइंग को मेंटेन करती है। रूमा शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक से एक हॉट फोटोस को अपने फैंस को खुश करने के लिए शेयर करती रहती है।
इसी के साथ रूमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बेडरूम वीडियोशेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में Ruma Sharma अपने बेडरूम में बेहद तंग कपड़े पहने हुए नजर आ रही है। रमा शर्मा के इस वीडियो ने उनके फैंस के साथ-साथ इंटरनेट का भी तापमान बढ़ा दिया है तो आईए जानते हैं क्या है इस वीडियो में।
Ruma Sharma का बेडरूम वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख लोगों ने कहा इसका नशा जल्दी नहीं उतरेगा
Ruma Sharma वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए जानी जाती है और वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपने बोल्ड एंड हॉट शॉर्ट वीडियो को शेयर करने में कोई परहेज नहीं करती है। यही वजह है इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 1.7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।
इन दिनों रुमा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ शार्ट रील्स वीडियो अपलोड किए जिनमें वह बेडरूम में रेड कलर की बिकनी पहने हुए अपने आप को चद्दर से छुपाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में “रात का नशा आंख से अभी गया नहीं” गाना भी चल रहा है। जिसको देखकर हर कोई यही कह रहा है की मैडम की खूबसूरती का नशा इतना जल्दी नहीं उतरने वाला है। इस वीडियो पर अब तक 94000 से ज्यादा Views आ चुके हैं।
View this post on Instagram
किसी के साथ इंस्टाग्राम पर उनका एक शॉर्ट वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें वह बेडरूम में नाइट गाउन पहने नजर आ रही है उनके वीडियो पर अब तक 1 मिनियन views आ चुके हैं
Ruma Sharma TV Serial, Web Series List –
रूमा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। मात्र 6 साल की उम्र में ही उन्होंने दिल्ली के श्री राम सेंटर ऑडिटोरियम से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। साल 2009 के अंदर उन्होंने फिल्म दिमाग की दही में बाल कलाकार के रूप में काम किया। Ruma Sharma का सपना हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनने का था। लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे फिर Ruma पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
इसके बाद उन्होंने 12th पूरी होते ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई रवाना हो गई। यहां उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में सपोर्टिंग रोल किया उन्हें सावधान इंडिया, कोड रेड, शपथ, फियर फाइल्स जैसे शो में काम करने का मौका मिला। लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल ये यारियां में रिद्दिमा का रोल करके मिली। इसी के साथ रूमा शर्मा ने काला टीका,सिया के राम, टशन-ए-इश्क जैसे शो में भी मुख्य किरदार के रोल में अपनी पहचान बनाएं।
लेकिन उन्हें टीवी इंडस्ट्री में असली मुकाम और असली पहचान वेब सीरीज के जरिए मिली। उन्होंने वेब सीरीज में जो हॉट एंड बोल्ड सीन दिए उससे वह रातों-रात सुर्खियों में आ गई। Ruma Sharma ने उल्लू वेब सीरीज अभिभावक में जो बोल्ड सीन दिए उसके बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया। इसी के साथ उन्होंने लड़के और दो रातों की कहानी, आकर्षण के 4 रंग, 100% आनंद जैसे OTT WebSeries में भी दमदार बोल्ड सीन दिए है।