Ullu Web Series Actress Tanisha Kanojia Video Viral: तनीषा कनौजिया का पार्टी वीडियो हुआ वायरल, क्या कर डाला
Ullu Web Series Actress Tanisha Kanojia जिनको स्टेज नाम पीहू कनौजिया के नाम से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म Web series में अपने हॉट कंटेंट और बोल्ड सीन देने के लिए मशहूर तनीषा कनौजिया अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा बोल्ड कंटेंट पोस्ट करती रहती है।
Ullu Web Series Actress Tanisha Kanojia ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पार्टी करते हुए नजर आ रही है। इसके बाद से ही हर कोई उनके whiskey के नशे इस Viral Video की ही बात कर रहा है की पीहू ने whiskey के नशे में क्या कर डाला।
Tanisha Kanojia हाथ में व्हिस्की की बोतल लिए डांस करते हुए क्या बोल दिया –
Tanisha Kanojia के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो है, जिसमें तनीषा कनौजिया रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हाथ में whiskey लिए नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर साफ़ पता चलता है कि तनीषा कनौजिया अपने रूम में पार्टी कर रही है और इस वीडियो से कैप्शन में “im not whiskey u want, im water u need”
View this post on Instagram
यह वीडियो देखने के बाद हर कोई यही बोल रहा है कि Tanisha Kanojia ने व्हिस्की के नशे में यह क्या बोल दिया। उनके वीडियो पर अब तक 2400 से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट आ चुके हैं।
Tanisha Kanojia Web Series –
वेब सीरीज में बोल्ड सीन देकर फेमस हुई तनीषा कनौजिया ने कई सारे ओटीटी वेब सीरीज में काम किया है। तनीषा कनौजिया Charmsukh Bidaai, Tawa Garam Charmsukh (Ullu), Sursuri Li (Ullu), Sanvida (Kooku), Rangraliya (Boom Movies) बोल्ड एंड इरोटिक वेब सीरीज में हॉटनेस का तड़का लगा चुकी हैं।
View this post on Instagram