UNICAS Crypto Bank Opens In India: भारत में खुलेगा पहला क्रिप्टो बैंक, आसानी से खरीद और बेच सकेंगे क्रिप्टो करेंसी

UNICAS Crypto Bank Opens in India: क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) ब्लॉक चैन सिस्टम (Blockchain System) पर आधारित है जो कि एक ओपन सोर्स डिजिटल रिकॉर्ड सिस्टम (Open Source Digital Record System) है जिसमे ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड होता है। इस सिस्टम का निर्माण सातोशी नाम के एक व्यक्ति ने किया था और उसी ने शुरू किया Bitcoin! भले ही कोई व्यक्ति क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानता हो या ना जानते हो लेकिन बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में सभी जानते हैं। वर्तमान में काफी सारी क्रिप्टोकरंसी मौजूद है लेकिन इनमें से सबसे लोकप्रिय और सबसे कीमती बिटकॉइन ही है जिसके ऊपर पूरा क्रिप्टो बाजार टिका हुआ। क्रिप्टो करेंसी मार्केट में एक नया डिजिटल शेयर बाजार (Digital Share Market) पैदा किया है। आज के समय में एक बिटकॉइन की कीमत ही 20 लाख के करीब है। यह क्षेत्र आगे बढ़ता जा रहा है और अब Crypto Bank भी आ चुका है। जी हाँ,भारत का पहला क्रीप्टो बैंक बहुत जल्द ही खुलने वाला है।

UNICAS Crypto Bank Opens in India

India’s First Crypto Bank: भारत के जयपुर में खुलेगा भारत का पहला क्रिप्टो बैंक

Crypto Bank विदेशी क्रिप्टो एक्सपर्ट्स के लिए कोई बड़ा कांसेप्ट नहीं है और भारतीय पेपर एक्सपर्ट्स भी इसके बारे में काफी जानते हैं लेकिन सामान्य लोगों के लिए यह काफी नया होगा। भारत का पहला क्रिप्टो बैंक भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के जयपुर में खोला जाएगा, जिसे हम सब गुलाबी शहर के नाम से भी जानते हैं। यह क्रिप्टो बैंक एक भारतीय फर्म केशा (Cashaa) के द्वारा ही खोला है रहा है। Cashaa के फाउंडर Kumar Gaurav हैं। इस एप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी खरीदी और बेची जा सकती है। Cashaa एक फिजिकल क्रिप्टो बैंक होगा जहाँ क्रिप्टो करेंसी को खरीदा और बेचा जा सकेगा।

Cashaa की तरफ से की गयी ट्विटर पर घोषणा

इस बैंक की जनकारी देते हुए भारतीय क्रिप्टो फर्म Cashaa के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा गया कि ‘यह क्रीप्टो इंडस्ट्री और भारत में क्रिप्टो करेंसी में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ा दिन है। दुनिया की पहली क्रिप्टो फ्रेंडली ब्रांच जयपुर में सभी लोगों के लिए शुरू की जा रही है। हम क्रिप्टो कम्युनिटी और क्रिप्टो करेंसी में रुचि रखने वाले लोगों को Unicaas ब्रांच में इनवाइट करते हैं। यह भारत मे क्रीप्टो को लेकर एक रेवोल्यूशन है’। बता दें की Cashaa के द्वारा जयपुर में शुरू किया गया यह बैंक उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो आज के डिजिटल जमाने में भी वर्चुअल करेंसी में निवेश करने से घबराते हैं।

Leave a Comment