Union Budget 2021-22: आम बजट की तैयारी हुई शुरू, एनर्जी सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर के एक्सपर्ट से की बातचीत

Union Budget 2021-22: बजट 2021-22 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इससे जुड़ी हुई ख़बरें और बयान सामने आने लगे हैं। कुछ रूमर है तो कुछ आधिकारिक तौर पर कहे जा रहे हैं। चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के द्वारा फैली महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कोरोनावायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी नीचे गिरी है और इस वजह से बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) से जुड़ा हुआ हर कदम कई गुना अधिक महत्वपूर्ण बन जाता है।

Budget 2021-22: इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के एक्सपर्ट से की वित्त मंत्री ने बातचीत

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और क्लाइमेट चेंज संबंधित सेक्टर के एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत की ताकि वह बजट 2021-22 को और भी बेहतर बना सकें। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा यह भी कहा गया है कि आगामी बजट (Union Budget 2021-22) में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च को बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। इस बजट में इंफ्रास्टक्चर, एनर्जी सेक्टर और क्लाइमेट चेंज में निवेश के माध्यम से अर्थव्यवस्था (Economy) को फिर से मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा।

Union Budget 2021-22

UInion Budget 2021-22 Date: साल 2021-22 बजट में होगा इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक फोकस

केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। हाल ही में निर्मला सीतारमण ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘आगामी बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च को बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा’। वित्त मंत्री ने यह भी कहा था कि ‘इससे अर्थव्यवस्था में टिकाऊ रिकवरी देखने को मिलेगी’। जानकारी के लिए बता दूं कि साल 2021-22 का बजट फरवरी में संसद में पेश किया जाएगा। यह बजट 1 फरवरी के दिन न्यूज़ मीडिया चैनल्स और संसद के आधिकारिक चैनलों पर देखा जा सकेगा।

Whats New In Union Budget 2021-22: आम लोगों से भी सुझाव ले चुकी है सरकार

अगर आप हर साल प्रस्तुत किए जाने वाले बजट के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो शायद आपको यह बात याद नहीं होगा कि हर साल बजट प्रस्तुत करने से पहले वित्त मंत्री के द्वारा आम लोगों से भी सुझाव लिए जाते हैं। इस साल कोरोनावायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा जिससे कि अगले साल का बजट पहले से काफी महत्वपूर्ण हो जायेगा। कुछ समय पहले ही सरकार ने आम जनता से अगले साल के बजट के लिए सुझाव मांगे थे और उन्हें कई सुझाव प्राप्त भी हुए। सरकार को सुझाव देने के लिए जनता के पास MyGovt प्लेटफार्म की सुविधा मौजूद है।

Leave a Comment