UPSSSC (PET) के ADMIT CARD हुए जारी –
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) ने (PET) की तैयारी करने वालो लाखो युवाओं की एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी नोटिफिकेशन के द्वारा जारी कर दिया है। इसमें परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 37 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान रहते है की एग्जाम DATE और एग्जाम CITY कैसे चेक करे तो आइये जानते है की कैसे अपना एग्जाम DATE और एग्जाम सिटी चेक करें।
PET में कम नंबर लाने पर क्या नुकसान हो सकता है –
UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप – सी की भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए (PET) में अच्छा स्कोर करना आवश्यक होगा क्युकी हाल ही में हुए राजस्व लेखपाल की भर्ती में 11 लाख लोग कम नंबर आने की वजह से राजस्व लेखपाल की परीक्षा का हिस्सा नहीं बन सके। भविष्य में होने वाली सभी (UPSSSC) की भर्तियों के लिए (PET) मान्य होगा जिसमे व्यक्ति अच्छे अंको के साथ पास होना अनिवार्य होगा।
कुल कितने आवेदन हुए –
आपको बता दें की (UPSSSC) PET की परीक्षा देने के लिए कुल 37 लाख लोगो ने आवेदन किया था। इस एग्जाम को भली भांति सफलता पूर्वक कराने के लिए आयोग ने 1899 एग्जाम सेण्टर बनाये है जोकि 15 और 16 अक्टूबर को 4 अलग – अलग पालियों में आयोजित होगी।
UP (PET) एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे चेक करें अपना एग्जाम DATE और CITY –
UPSSSC आयोग ने pet परीक्षा को ध्यान में रखते हुए। एग्जाम DATE और एग्जाम CITY जारी कर दिए है। एडमिट कार्ड की खबर सुनते ही युवाओं ने अपनी मेहनत दुगनी रफ़्तार से करना शुरू कर दिया है। आप लोग भी अपना एग्जाम सेंटर और डेट चेक करना चाहते है तो आप लोग उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम सेंटर और डेट चेक कर सकते हो।
यह भी देखें – मध्यप्रदेश का इंदौर लगातार छठी बार बना स्वच्छ शहर, जाने टॉप 3 शहरों की लिस्ट ?