UP राज्यसभा चुनाव:जयंत चौधरी सपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे, अखिलेश यादव राज्यसभा भेजेंगे जयंत चौधरी को, जानिए UP राज्यसभा चुनावो के बारे में आखिर कौन होगा विजेता प्रत्याशी

UP राज्यसभा चुनाव- उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनावो को लेकर हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के संयुक्‍त उम्‍मीदवार, राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी होंगे। समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल में इसको लेकर सहमति बन गई है।

जानिए जयंत चौधरी सपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे-

राज्यसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासते गर्म होना शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने एक दिन पहले ही सपा चीफ अखिलेश यादव की मौजूदगी में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। राज्यसभा की दो सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवारों से नामांकन करा लिया परन्तु तीसरी सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अखिलेश ने विधानभा चुनाव के दौरान ही जयंत चौधरी से यह वादा किया था कि वह गठबंधन के तहत रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेंगे |

UP राज्यसभा चुनाव:जयंत चौधरी सपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे, अखिलेश यादव राज्यसभा भेजेंगे जयंत चौधरी को, जानिए UP राज्यसभा चुनावो के बारे में आखिर कौन होगा विजेता प्रत्याशी

जानिए अखिलेश यादव राज्यसभा भेजेंगे जयंत चौधरी को-

समाजवादी पार्टी की तरफ से गुरुवार को इस बाबत घोषणा की गई. पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे. बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम चेहरे के लिए सपा नेता जावेद अली और कपिल सिब्बल के नाम पर मोहर लगाई थी |

जानिए UP राज्यसभा चुनावो के बारे में आखिर कौन होगा विजेता प्रत्याशी-

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 11 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में अपने एक प्रत्याशी के नाम घोषित किया है, पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव राज्यसभा जा सकती थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को सपा राज्यसभा भेजेगी |

ये भी पढ़े – एक्ट्रेस अमरीन भट को आतंकियों ने गोलियों से भूना: टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थी, जानिए टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की आतंकियों ने गोलियों से भूना 

Leave a Comment