Upcoming Movies 2020: यह 7 भारतीय फिल्में होंगी अमेज़न प्राइम पर रिलीज

Upcoming Movies 2020, Bollywood News: कोरोना का कहर देश में मंडरा रहा है। ऐसे में सिनेमाघरों में भी मायूसी छाई हुई है। लेकिन इस बीच एंटरटेनमेंट के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लोगों का सहारा बन रहे हैं। काफी सारी फिल्में भी इस समय सिनेमाघरों की जगह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जा रही है। ना केवल विदेशी फिल्में बल्कि कई भारतीय फिल्में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को है। इस लेख में हम उन 7 भारतीय फिल्मों की बात करेंगे जो जल्द ही अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाने वाली है।

पोनमागल वंधाल

पोनमगल वंधाल एक तमिल फिल्म है जिसमें ज्योतिका, पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य किरदारों में है। इस फ़िल्म को ज्योतिका, पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन परपडयूस कर रहे हैं। इस फ़िल्म के स्टोरी राइटर और डायरेक्ट जे जे फ्रेडरिक हैं।

सुफीयम सुजाथायुम

यह एक मलयालम फ़िल्म हैं जिसमें अदिति राव हैदरी और जयसूर्या जैसे बेहतरीन मलयालम कलाकार हैं। इस फिल्म को विजय बाबू के फ्राइडे फ़िल्म हाउस प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक और फिल्म की कहानी के लेखक नारानीपुझा शनावास हैं।

शकुंतला देवी

शकुंतला देवी बॉलीवुड फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार में विद्या बालन नजर आने वाली है। यह फिल्म एक बायोटिक फिल्म है जो महान भारतीय गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है। इस फिल्म को विक्रम मल्होत्रा और सोनी पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म के डायरेक्टर अनु मेनन है।

फ्रेंच बिरयानी

इस फिल्म का नाम जितना रोचक है यह फिल्म भी उतनी ही रोचक होने वाली है। फ्रेंच बिरयानी एक कन्नड़ फ़िल्म है जिसमें  दानिश सैत, साल युसुफ और पितोबाश जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में है। इस फिल्म की कहानी अभिनाश बालेक्कला ने लिखी है और फिल्म को पन्नारा भाराना डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फ़िल्म को अश्विनी और पुनीत राजलूमर के साथ गुरुदत्त ए. तलवार मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं।

पेंग्विन

पेंग्विन एक तमिल/तेलुगु फ़िल्म है जिसमे कीर्ति सुरेश मुख्य रोल में है। इस फिल्म की कहानी के लेखक और फिल्म के निर्देशक ईश्‍वर कार्तिक हैं। इस फ़िल्म को स्टोन बेंच फिल्म्स और कार्तिक सुब्बाराज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

गुलाबो सिताबो

यह एक हिंदी कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना मुख्य रोल में है। इस फ़िल्म की कहानी एक आम आदमी के संघर्ष पर आधारित होगी। इस फ़िल्म को शुजीत सिरकार डायरेक्ट कर रहे हैं।

लॉ

यह वक कन्नड़ फ़िल्म है जिसमे रागिनी चंद्रन, सिरि प्रहलाद और महान अभिनेता सीएम चंद्रू मुख्य किरदारों में है। इस फ़िल्म को अश्विनी तथा पुनीत राजकुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है। फ़िल्म की कहानी के लेखक और फ़िल्म के निर्देशक रघु समर्थ है।

Leave a Comment