Upcoming Redmi Smartphones Price & Features: Redmi के नए स्मार्टफोन्स में मिल सकता है खास फीचर, जानें डीटेल
बहुत ही कम समय ने इलेक्ट्रोनिंग मार्केट में अपनी पकड़ बनानी वाली मोबाइल कंपनी शाओमी(xiaomi) एक बार फिर से अपने ग्राहकों को एक नया तोहफा देने जा रही है। जोकि एक नए फीचर के रूप में सामने आने वाली है। कम बजट में शानदार फोन मुहैया कराने में माहिर xiaomi को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह चीनी कंपनी IP68 रेटिंग वाले फोन्स को बजट सेगंनेट में लॉन्च कर सकती हैं। इस बात की जानकारी xiaomi के सीईओ(CEO) लू वेइबिंग ने दी है।
आपको बता दें कि IP68 रेटिंग के साथ आने वाले फोन पानी और धूल-मिटटी के मार को आसानी से सहन कर सकता है। यानि की IP68 रेटिंग के फोन पर पानी के छीटें और धूल-मिटटी का असर न के बराबर होता है, लेकिन इस रेटिंग वाले फोन से अंडर वाटर फोटो ग्राफी नहीं की जा सकती है। यह रेटिंग लगभग सभी प्रीमियम डिवाइस में दी जाती है। इससे पहले रेडमी(Redmi) ने K30 PRO फोन लॉन्च किया था, जिसे xiaomi के तरफ से IP53 रेटिंग दिया था। जिसे कुछ हद तक वॉटर और डस्ट प्रूफ माना जा रहा है।
लू वेइबिंग ने यह लिखा
लू वेइबिंग ने Redmi K30 PRO में IP53 रेटिंग होने की जानकारी दी थी। उन्होंने इस संबंध में वीबो पर यह लिखा, ‘Redmi K30 PRO IP 53 रेटिंग के साथ आता है जो काफी हद तक पानी से फोन को बचा सकता है और मुझे लगता है कि IP 68 रेटिंग की कोई खास जरूरत नहीं है।’
आपको बता दें कि xiaomi के सीईओ के इन बातों से रेडमी के यूजर्स सहमत नहीं नजर आ रहें हैं। बड़ी संख्या में यूजर्स ने वेइबिंग के पोस्ट के बाद अपने अपने कमेंट लिखें। जिनमें अधिकांश ने यह इच्छा जताई कि रेडमी के तरफ से आने अगले फोन में IP68 रेटिंग मौजूद हो।
विचार कर सकती है xiaomi
अपने पोस्ट पर रेडमी यूजर्स के कमेंट को देखने के बाद वेइबिंग ने भी फीडबैक दिया है। जिसमें उन्होंने यह कहा है कि आप सभी के तरफ से IP68 रेटिंग के मांग की जा रही है। इसे देखते हुए कंपनी नए आने वाले प्रोडक्ट को IP 68 रेटिंग के साथ उपलब्ध कराने के बारे में विचार कर सकती है।
Redmi K30 PRO के स्पेसिफिकेशन्स
जहां तक IP53 रेटिंग वाले Redmi K30 PRO के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में सैमसंग का एमोलेड(Amoled) डिस्प्ले मौजूद है। K30 PRO में 8 जीबी तक का रैम मिलता है। जिसमें 256 जीबी तक का मेमोरी भी मिल रहा है। यह फोन क्वालकॉम 865 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जो फोन द्वारा की जाने वाली फोटोग्राफी को काफी हद तक शानदार बना देती है। इसके अलावा इस फोन की बैटरी भी काफी स्ट्रांग हैं। K30 PRO की बैटरी 4700 MAH की है। इस फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। जो आपके समय को भी बचाती है।