Upcoming Smartphones In Januray 2021: साल 2020 में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए 2019 की तरह एक रिवॉल्यूशनरी साल नहीं रहा। 2020 में केवल कुछ ही बेहतरीन स्मार्टफोन की रिलीज हुई और जीएसटी बढ़ने के कारण उनकी कीमतें भी बढ़ गई। लेकिन 2021 की शुरुआत के समय में काफी सारे बेहतरीन स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। साल के शुरूआती महीने जनवरी में ही काफी सारे स्मार्टफोंस रिलीज होंगे इसलिए आज रिलीज होने वाले चार सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones in January 2021) के बारे में बात करने वाले हैं।
Lava Be U
यकीनन यह 2021 की शुरुआत में लॉन्च होने वाला कोई सबसे बेहतरीन या फिर कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी हमने इसको नंबर एक पर इसलिए रखा है क्योंकि यह भारतीय है और आपके बजट के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट और बेहतरीन साबित होगा। Lava के इस फ़ोन की कीमत 6,888 रुपये है। लावा ने इस फोन को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।
Xiaomi Mi 10i 5G
शाओमी के फ़ोन्स भारत में काफी ज्यादा पसन्द किये जाते हैं। इतने अधिक कि 2020 में चीनी प्रोडक्ट के बॉयकट के बावजूद भी शाओमी ने 2019 के मुकाबले काफी ज्यादा सेल की। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अभी भारत में शाओमी को टक्कर देने वाला कोई बेहतरीन कॉम्पटीटर नहीं है। लेकिन जल्द ही ऐसा नहीं रहेगा क्योंकि कई भारतीय कंपनी गेम में वापस आ रही है। खैर, शाओमी का यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 30 हजार से भी कम होगी।
Samsung Galaxy S21
सैमसंग के स्मार्टफोन लांच स्मार्टफोन रहते हैं और खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन अब भारत में ही बनते हैं जिसकी वजह से भारतीय लोगों को यह कम कीमत में भी मिल जाते हैं। पिछले साल रिलीज हुई सैमसंग की S20 प्लस 6 सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया और अब बारी है सैमसंग गैलेक्सी S11 सीरीज की। सैमसंग जनवरी में इस सीरीज के Samsung Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra को लॉन्च करने वाला है।
RealMe X7
ओप्पो के सब्ब्रांड रियलमी को भारत में आये कुछ साल ही हुए हैं और इसके स्मार्टफोन्स शाओमी को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। शाओमी इस महिने RealMe X7 को लॉन्च कर रही है। इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा और क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। सेल्फी के लिए इस कैमरे में 32MP का कैमरा फ्रंट दिया जा रहा है। फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी होगी जो आपको 1 दिन का ऑनयूज बेकअप देगी। इसे 65 वॉट के चार्जर के साथ 36 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।