UPPSC ACF-RFO 2020 PCS Exams Notification: इस समय देश में कोरोनावायरस का कहर जारी हैं। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते केस के बीच में भी देश के कुछ महत्वपूर्ण कार्य रुके नही हैं। उत्तर प्रदेश के UPPSC आयोग ने कार्यालय खुलने के पहले ही दिन अहम फैसले लेना शुरू कर दिए हैं। UPPSC आयोग ने हाल ही में पीसीएस 2020 और आरएफओ का नोटीफिकेशन जारी कर दिया हैं। जारी किये गए एनुअल एग्जाम शेड्यूल के आधार पर प्री एग्जाम जून में लिए जाएंगे। एग्जाम के लिए 21 अप्रेल से ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा।
200 के करीब हैं पीसीएस पदों को संख्या
कोरोना वायरस के कारण शुरू हुआ लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाएगा। ऐसे में आयोग तय की गयी तारीख 21 जून को परीक्षा करा सकेगा। UPPSC आयोग के द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार 200 पीसीएस पदों पर अधियाचन किया जाएगा। फिलहाल आयोग को एसीएफ-आरएफओ अधियाचन के आंकड़े प्राप्त नही हुए हैं। कुछ समय बाद एसीएफ-आरएफओ के अधियाचन पदों की संख्या की घोषणा भी कर दी जाएगी।
UPPSC सेक्रेटरी के जगदीश ने बताया की इस रिक्रूटमेंट का विज्ञापन UPPSC के ऑनलाइन पोर्टल uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।
किन पदों ओर होगी भर्ती?
PCS 2020 के द्वारा डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर), जिला कमांडेंट होम गार्ड, ट्रेजरी अधिकारी/लेखा अधिकारी (ट्रेजरी), गन्ना निरीक्षक और सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षक जेल, प्रबंधक क्रेडिट (लघु उद्योग), प्रबंधक विपणन और आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), कार्यकारी अधिकारी ग्रेड-I/सहायक नगर आयुक्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहयोगी DIOS और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद, सहायक निदेशक उद्योग (विपणन) और सहायक श्रम आयुक्त आदि विभागों में भर्ती की जाएगी।
ध्यान रखें यह इम्पोर्टेन्ट डेट्स!
• ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रेल से शुरू होगी।
• परीक्षा का ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी दिनांक 18 मई हैं।
• आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 21 मई हैं।
• 21 जून को परीक्षा की प्रस्तावित दिनांक बताया जा रहा हैं।
कैसे होगा UPPSC का ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश के UPPSC की ACF-RFO 2020 PCS Exams के ऑनलाइन आवेदन के लिए UPPSC के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। ऑनलाइन पोर्टल पर आप ACf-RFO और PCS परीक्षा के लिये आवेदन कर सकेंगे। इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ही नेट बैंकिंग व अन्य माध्यमो से फीस भी जमा होगी। UPPSC ऑनलाइन पोर्टल से फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर एकाउंट बनाना होगा। सफलतापूर्वक एकाउंट बनाने के बाद ही आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रोसिस की कनफर्म्ड सम्पूर्ण जानकारी भी जल्द ही पोर्टल पर जारी की जाएगी।