UPSC Prelims 2020 Answer Key Of GS & CSAT: यहां देखें सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का प्रश्न पत्र और आंसर की

UPSC Prelims 2020 Answer Key of GS & CSAT: भारत में हर साल लाखों लोग सिविल सेवा (IAS) में भर्ती होने के लिए परीक्षा देते हैं। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा सिविल सेवा की परीक्षा ली गयी थी। करीब 10.5 लाख उम्मीदवारों ने 2569 केंद्रों पर 4 अक्टूबर को परीक्षा दी थी। 2 पाली में परीक्षा ली गयी जिसमें से पहली पाली की परीक्षा 11.30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 4.30 बजे ली गयी थी। छात्रों को यातायात के साधनो से जुड़ी समस्या जरूर हुई लेकिन आख़िरकार यह परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। अब परीक्षा के प्रश्न-पत्र के साथ अनौपचारिक उत्तर कुंजी भी जारी की जा चुकी है। UPSC या किसी भी अन्य उच्च स्तरीय परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी काफी सहायक साबित हो सकती है।

UPSC Prelims 2020 Paper-II: पेपर 2 सीसैट ‘मोडरेट’ में कठिनाई का सामना करना पड़ा

अक्सर परीक्षा देकर आए हुए उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े हुए अपने एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जिससे कि अन्य एस्पायरेंट्स को इंस्पिरेशन मिल सके। इस साल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने यूपीएससी पेपर 2 सीसैट ‘मॉडरेट’ को कठिन माना है। लेकिन हर उम्मीदवार के लिए यह उतना भी कठिन नहीं रहा। एक उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए लिखा कि ‘पेपर 2 पहले की अपेक्षा आसान था जिसमें उम्मीद के अनुसार प्रश्न पूछे गये थे। यदि अगले 14 दिनों में कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखते हैं तो सब अच्छा होगा’।

UPSC Prelims 2020 Paper-I: ज्यादा कांसेप्चुअल और टाइम टेकिंग था पेपर 1

हर बार की तरह इस बार भी उम्मीदवारों की पेपरों के लेकर विभिन्न प्रतिक्रिया रही है। सोशल मीडिया पर कई उम्मीदवारों ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए यूपीएससी प्रिलिम्स के पेपर 1 को ज्यादा टाइम टेकिंग और कॉन्सेप्चुअल माना है। उम्मीदवारों का मानना है कि यूपीएससी प्रीलिम्स का पेपर 1 फैक्चुअल कम और कॉन्सेप्चुअल ज्यादा था। बता दें कि यूपीएससी के पेपर को हमेशा अनप्रिडिक्टेबल माना जाता है और इस वजह से इसके लिए जितनी अधिक तैयारी की जाए उतना ही कम है। इसके अलावा यह सबसे उच्च स्तरीय परीक्षाओ में से एक है। सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 9:30 से शुरू होकर 11:30 तक चला था।

UPSC Prelism 2020 Answer Key Of GS & CSAT

UPSC Prelims 2020 Exam: कोविड से बचने के लिए किये गए थे उचित प्रबन्ध

कोविड-19 के फैलाव को कम करने के लिए सरकार काफी लंबे समय से परीक्षा को टाल रही थी लेकिन आखिरकार अब एक-एक करके परीक्षाओं को लिया जा रहा है। ऐसे में केंद्रों पर कोविड-19 से बचने के लिए पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों के लिए पहले से ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। उम्मीदवारों को पारदर्शी शीशी में छोटे आकार का हैंड सैनिटाइजर ले जाने की छूट दी गई। केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया, और साथ में उम्मीदवारों से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने से पहले भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने की विनती की गई थी।

UPSC Prelims 2020 Answer Key: इस तरह से देखें UPSC का प्रश्न पत्र और आंसर की 

अगर आप एक यूपीएससी एस्पायरेंट हो या फिर किसी भी उच्च स्तरीय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो यूपीएससी प्री का प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजीका (UPSC Prelims 2020 Answer Key of GS & CSAT) आपके लिए काफी सहायक साबित हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल औपचारिक उत्तर कुंजी जारी नहीं की गई है। लेकिन कुछ दिनों में आधिकारिक उत्तर कुंजीका भी upsc.gov.in पर जारी कर दी जाएगी। लेकिन इस समय यूपीएससी प्री 2020 के पेपर की अनौपचारिक आंसर की उपलब्ध है। ये हैं यूपीएससी आईएएस 2020 आंसर की डाउनलोड करने के स्टेप्स:

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – www.upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब “Examination Tab” पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से “Answer Key” को चुनें।
  • अब “UPSC IAS answer key 2020” पर क्लिक करें।
  • यूपीएससी आईएएस 2020 पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।

यूपीएससी आईएएस 2020 की मार्किंग स्कीम कुछ इस प्रकार है:

ब्यौरा

मार्किंग स्कीम

सही प्रतिक्रिया

  • जीएस पेपर I = 2
  • जीएस पेपर II = 2.5

नकारात्मक अंकन

प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों का – 1/3

पेपर I में कटने वाले अंक

0.66 अंक

पेपर II में कटने वाले अंक

0.83 अंक

प्रीलिम्स के कुल अंक

400 (पेपर I – 200 अंक, पेपर- II – 200 अंक)

पेपर I स्कोर

100 X 2 मार्क्स में से सही उत्तर – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.66 अंक

पेपर- II स्कोर

80 X 2.5 मार्क्स में से सही उत्तर – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.83 अंक

कुल स्कोर

(पेपर I में सही उत्तर x 2) + (पेपर- II में सही उत्तर x 2.5) – (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कटौती किये गए गलत उत्तर x अंकों की संख्या)

यूपीएससी आईएएस आंसर की 2020: ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट्स

तारीखें

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि

4 अक्टूबर 2020

यूपीएससी सिविल सर्विसेज आंसर की (UPSC IAS Answer Key) (अनाधिकारिक)

4 अक्टूबर 2020

यूपीएससी सिविल सर्विसेज आंसर की (आधिकारिक)

फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद

Leave a Comment