Urfi Javed Outfit – उर्फी जावेद एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी फेमस हैं। उर्फी जावेद हर दिन अपने नए बोल्ड लुक में नज़र आती हैं। यह एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के लिए कम और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए ज्यादा फेमस हैं। उनके कपड़े आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपना कहर जमा रखा है। ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन उर्फी जावेद कोई नए लुक में नज़र न आये। हाल ही मे उर्फी के लुक ने एक बार फिर से चर्चा बटोरी है और सुर्खियों में आयी हैं। इसी के साथ हम आपको दिखाएंगे उनके वियर्ड आउटफिट्स, जिसे देखकर आप भी चौंक जाओगे।
Urfi Javed Outfit – उर्फी ने पहना ऐसा ऑउटफिट जो उन्हें पड़ सकता था काफी महँगा –
आपको बता दें की उर्फी के दिमाग में न जाने ऐसा क्या चलता रहता है जो उन्होंने सेफ्टी पिन से ही अपने लिए एक ड्रेस बना ली। उर्फी जावेद का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। उर्फी ने इस आउटफिट के लिए काफी खतरा उठाया था। इस आउटफिट का लुक थोड़ा अच्छा दिखने के लिए उन्होंने चेन ही गले में बांध ली। उनके गले में निशान भी पड़ गए थे ज्यादा देर तक उस चैन को पहनने की वजह से।
यह भी पढ़ें – Urfi Javed Bold Look
उर्फी जावेद ने पहनी दस्ताने वाली ड्रेस –
उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी चर्चित हैं। हाल ही में उर्फी दस्ताने वाली ड्रेस पहने नजर आई। उर्फी जावेद को हर बार उनके लुक के लिए ट्रोल किया जाता है और उनकी काफी वीडियोस भी वायरल हो जाती है। उर्फी काफी बार अपने इन लुक्स की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार भी हो जाती हैं।
उर्फी जावेद ने पहना कांच और प्लास्टिक वाला ऑउटफिट –
पिछले दिनों उर्फी जावेद एक पार्टी में पहुंची थीं और इस दौरान उर्फी जावेद ने कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस पहनी हुई थी। उर्फी ने बताया था की उस ड्रेस का भार लगभग 20 किलो था। इस ड्रेस को पहनने के बाद उर्फी जावेद के कंधे पर निशान भी पड़ गए थे। आपको बता दें की हाल ही में उर्फी प्लास्टिक के पैन्ट्स पहने हुए देखी गयी थी। आपको इस टाइप के कलेक्शंस उर्फी जावेद के पास ही मिलेंगे। उर्फी ने अपने वार्डरॉब में ऐसी ड्रेसेस का ही कलेक्शन रख रखा है। यह एक्ट्रेस अपने इन् लुक्स की वजह से काफी चर्चा में हैं।
उर्फी एक बार फिर अपने ऐसे लुक के साथ आयी थी जिसकी लोग कल्पना भी नही कर सकते थे। हर इंसान को खुद से प्यार करना चाहिए, पर इतना भी नहीं करना चाहिए कि अपनी फोटोज की ही ड्रेस बनाकर घूमने लग जाए। उर्फी ने इस लुक में अपनी कुछ फोटोज चिपका कर फोटोशूट करवाया था।