उत्तर प्रदेश DGP मुकुल गोयल को पुलिस महानिदेशक पद से हटाया
मुकुल गोयल को 1 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बनाए गए थे। मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को हटा दिया है। मुकुल गोयल पर शासन के कार्यो में गलती/ कमी का आरोप लगा है। अब मुकुल गोयल को डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर लगाया गया है।
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को 11 महीने के बाद ही योगी सरकार ने डीजीपी पद से हटा दिया | डीजीपी का कार्यभार एडीजी कानून प्रशांत कुमार को सौंपा गया है।
मुकुल गोयल से संबंधित विवाद
भाजपा राजनेता और विधायक निर्भय पाल शर्मा की हत्या के बाद साल 2000 में मुकुल गोयल, जो सहारनपुर में एसएसपी के रूप में नियुक्त थे, उस समय इन्हे निलंबित कर दिया गया था। मुकुल गोयल को 2007 में तत्कालीन मायावती सरकार ने पुलिस भर्ती में कथित अनियमितताओं के लिए निलंबित कर दिया था |
जानिए मुकुल गोयल का करियर
मुकुल गोयल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। मुकुल गोयल को 2016 में सीमा सुरक्षा बल के आईजी के पद के रूप में नियुक्त किया गया | 2013 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और उसके पड़ोसी जिलों में दंगे भड़कने के बाद , मुकुल गोयल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद के रूप में कार्य किया। तथा उसके बाद में मुकुल गोयल ने भारतीय रेलवे आपराधिक जांच विभाग के एडीजी और एडीजी के पद के रूप में कार्य किया। मुकुल गोयल ने कानपुर, आगरा और बरेली रेंज में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद के रूप में भी कार्य किया है।
UP police chief Mukul Goel relieved from the post of DGP and given the charge of civil defence.
“पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया।”
— Arpit Gupta (@ArpitKGupta) May 11, 2022
#BREAKING: Uttar Pradesh DGP Mukul Goel shunted out for ‘disregarding duty’, Goel shifted as Civil Defence DG | @awanishvidyarth brings you more details @bhupendrachaube @myogiadityanath pic.twitter.com/uFugzAwkKE
— India Ahead News (@IndiaAheadNews) May 11, 2022
यूपी के DGP मुकुल गोयल हटाए गए
शासकीय कार्यों की अवहेलना,विभागीय कार्यों में रुचि नहीं लेने पर कार्रवाई, अब गोयल को DG नागरिक सुरक्षा के पद का दिया गया जिम्मा….#UttarPradesh @Uppolice pic.twitter.com/DAvdd15qYY
— First India News (@1stIndiaNews) May 11, 2022