उत्तर प्रदेश सरकार ने की शराब महगी :-यूपी में शराब पिने वालो के लिए बुरी खबर, यूपी सरकार ने अहम् फैसला लेते हुए उत्तरप्रदेश में अंग्रेजी शराब के मूल्यों में वृदि कर दी है सरकर ने शराब पर अतरिक्त शुल्क लगा दिया है अब अंग्रेजी शराब की बोतले पहले से ज्यादा महगी हो गयी जिसे शराबियो को झटका लगा।
जानिए कितनी महंगी हुई है शराब-
यूपी में सरकार द्वारा अहम् फैसला लेते हुए शराब पर की 90 मिली लीटर वाली अंग्रेजी शराब महगी होगयी है सरकार ने अंग्रेजी शराब की 90 एमएल वाली पर 10रुपए से लेकर 40रुपए तक की राशि बड़ा दी गयी है बुधवार की रात से यह आदेश लागु हो जाएगा।
यूपी में कुछ स्थानों पर पूर्ण तरीके से पाबंद करने के आदेश –
यूपी में सरकार ने शराब महंगी करने के साथ साथ कुछ स्थानों पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगा दिया जैसे की यूपी में पवित्र स्थानों पर जैसे अयोध्या मंदिर,कृष्ण जन्म भमि,साथ में पुरे मथुरा,वृदवान और भी अन्य धार्मिक स्थलों के पास भी पूर्णतया रोक रहेगी,
सरकार का कहना है की लम्बे समय से यूपी की जनता द्वारा मांग की जा रही थी की धार्मिक स्थानों के पास माँस और शराब पर पाबन्दी लगाए, इसके चलते यूपी सर्कार द्वारा यह फैसला लिया गया की पवित्र स्थानों के आसपास मांस वह शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा, जो इसका उल्घंन करेगा उस पर सख्त कारवाही की जाएगी।
कुछ ब्रैंड की शराब को सस्ता किया गया है
अगले कुछ दिनों में राज्य में सस्ती शराब मिलने लगेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब बनाने वाली कई कंपनियों ने 36 प्रीमियम ब्रैंड्स पर एमआरपी (MRP) कम कर दिया है. इन ब्रैंड्स में ग्लेनलिवेट, चिवास रीगल, जेमिसन, बैलेंटाइन, एबरलोर और एब्सोल्यूट वोडका जैसे शराब के ब्रैंड्स के नाम शामिल हैं।
सरकार ने घर पर शराब रखने पर छूट दी –
योगी सरकार ने कहाँ है की घर पर शराब रखने पर आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, जिसके साथ लाइसेंस की फीस के साथ सिक्योरटी देनी होगी, योगी सरकार ने कहाँ है की घर पर शराब रखने की मात्रा 6 लीटर तक तय की गयी है इस से ज्यादा शराब रखने पर आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा जिसके लिए सालाना 12000 का भुगतान करना पड़ेगा सिक्योरटी के लिए 51000 की राशि का भुगतान करना पड़ेगा यदि कानून के दायरे से बहार कार्यकर्ता है या इन नियमो का उलंघन करता है तो उस पर सख्त करवाई की जाएगी।
ऐसे लाइसेंस प्राप्त कर सकते है-
योगी सरकार का ने आदेश दिए है की जिस व्यक्ति को लाइसेंस चाहिए वह आबकारी विभाग से बनवा सकता है लेकिन लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आईटीआर स्टेटस देखा जायेगा, जो आदमी पांच सालो से इनकम टैक्स भरते है वह लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
लाइसेंस बनवाने के लिए जरुरी कागजो की आवश्यकता –
लाइसेंस अप्लाई करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता वह दस्तावेज इनकम टैक्स की रिटर्न कॉपी, पेन कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी जमा करवानी होगी साथ में एक शपथ पत्र भी देना अनिवार्य होगा |
ये भी पढ़े – Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन उग्र हुआ