8 फरवरी से उत्तखण्ड में शुरू हो रही हैं 6ठी से 12वी तक कि कक्षाएं
कई राज्यो समेत उत्तखण्ड में भी 9वी से 12वी तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गयी थी ताकि वह अपना सिलेबस कवर कर सके। लेकिन 6ठी से 8वी तक के छात्रों की कक्षाओ पर कोई फैसला नही लिया गया था। आख़िरकार 6ठी से 8वी तक के छात्रों के ऊपर भी सरकार का फैसला आ चुका हैं। 8 फरवरी से उत्तराखंड में छुट्टी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के स्कूल अवकाश के अलावा निरंतर खोले जाएंगे। हाल ही में शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने एक मीटिंग की थी और उस मीटिंग के अंतर्गत काफी फैसले लिए गए। इन्ही में से एक फैसला कक्षा 6 से लेकर 10 तक के स्कूल खोलने को लेकर भी था। फैसले के अनुसार आगामी 8 तारीख से 6ठी से 12वी तक के विद्यालय भी लगातार चलेंगे।
जाने क्या है पूरा मामला?
शनिवार को मुख्यमंत्री के द्वारा बिठाई गयी बैठक में फैसला किया गया कि 8 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएगी। इसके अलावा कोचिंग इंस्टिट्यूशन और अन्य निजी शिक्षण संस्थाए भी ओपन कर दी जाएगी। इस बैठक में केवल स्कूलों को खोलने को लेकर ही नहीं बल्कि पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन और कारखाना अधिनियम में संशोधन पर भी सहमति से जुड़े हुए फैसले भी किये गए हैं। इस बैठक में हुए फैसले के अनुसार एडीआरएफ़ को नैनीताल में 75 एकड़ जमीन दी जाएगी।