Vaani Kapoor – वाणी कपूर ने कैमरे के सामने दिखाई खूबसूरत अदाएं, फोटो हुए वायरल – वाणी कपूर बॉलीवुड का जाना माना नाम है जिसने सिर्फ कुछ ही सालों में काफी ऊंचा मुकाम हासिल किया है।
अभिनेत्री वाणी कपूर अपनी फिट बॉडी की वजह से रहती है सुर्ख़ियों में –
यह अभिनेत्री अपने स्लिम फिट बॉडी फीगर की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। हमेशा से ही हॉट फोटोशूट में माहिर रही है जिसकी टक्कर कभी कोई ले ऐसा सोचना भी बहुत बड़ी बात है क्यूंकि वाणी कपूर को काफी समय होने को आया है इस फील्ड में, उनके ऑउटफिट और मॉडलिंग की मान के चलें तो वह काफी वेटर्न एक्ट्रेस बन चुकी है।
Vaani Kapoor – जानें वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत कहा से की है?
“राजुबेन” शो से वाणी कपूर ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद वाणी ने एक साथ तीन फिल्मों की डील साइन की यशराज फिल्म्स के साथ।
वाणी को फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए ऑडिशन के जरिये चुनी गयी थी। वाणी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अपनी पहली ही फिल्म में आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए थे और अप्णरफ़ैन्स के दिलों पे राज़ कर लिया था। वाणी कपूर को फिल्म “शुद्ध देसी रोमांस” के लिए फिल्मफेयर अवार्ड “बेस्ट डेब्यू इन फीमेल” से भी नवाजा गया।
Read Also – Vaani Kapoor: वानी कपूर का बोल्ड वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, वीडियो देखो
वाणी कपूर ने तमिल की फिल्म में भी किया था डेब्यू –
इसके बाद वाणी ने तमिल फिल्म आहा कलण्याम की। जोकि हिंदी फिल्म बैंड बाजा बारात की रीमेक थी।हाल ही में वाणी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ में ह्रितिक और टाइगर के साथ काम किया था, इसके बाद वाणी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नज़र आई थी।
लेकिन आज जिस अभिनेत्री के बारे में हम बात कर रहे हैं वह इन सब बातों से बहुत दूर है। वाणी कपूर का फोटोशूट आप सभी ने देख लिया होगा जिसमे वह आपको बेहद आकर्षक नज़र आएगी। वाणी कपूर हाल ही में अपनी बस लॉज के पास स्पॉट हुई जहां पर उनके साथ कैमरा पर्सन्स ने हंसी मजाक कर उनका दिन बनाया साथ ही बेहतरीन तस्वीरें भी ली।
इसी दौरान वाणी कपूर ने अपना दुपटा हल्का सा छटका दिया जिस वजह से उनका बदन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लुक दे रहा था और वाणी कपूर की प्यारी स्माइल जो हर किसी को घायल करने के लिए काफी थी। कैमरा पर्सन्स केवल उनकी तरफ ही देखते रह गए।
Source by – https://www.google.com/