Valentine’s Day 2022 Wishes & Message: वैलेंटाइन्स डे पर इन मैसेज और कोट्स को भेज कर मोहब्बत के दिन को बनाएं खास

Valentine’s Day 2022 Wishes, Quotes & Message In Hindi: 14 फ़रवरी का दिन हर कपल के लिए खास होता है। वैलेंटाइन्स डे (Happy Valentines Day 2022) के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट, गिफ्ट और काफी सारी चीजें देकर एक दूसरे को प्यार का इजहार करते हैं। काफी सारे लोग वैलेंटाइन्स डे आने का इंतजार करते हैं, ताकि वो पूरी सिद्दत से अपने प्यार का इजहार कर सकें। वैलेंटाइन्स वीक की शुरुवात 7 फ़रवरी से हो जाती है। प्यार करने वाले लोगों के लिए वैलेंटाइन्स वीक किसी त्यौहार से कम नहीं होता है। इस दौरान प्रेमी जोड़ा पूरे हफ्ते अलग अलग तरीके से अपने साथी से प्यार का इजहार करता है। वैलेंटाइन्स डे दो प्यार करने वालों के लिए एक खास दिन होता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका या पति पत्नी एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं।

आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन्स डे? 

वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) की शुरुवात के लिए बहुत सारे तर्क दिए जाते हैं। लेकिन बहुत सारी जानकारी के अनुसार “आरिया ऑफ़ जैकोबस डी वर्सन” नाम की किताब में इसका जिक्र किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने पर विश्वास रखते थे। लेकिन रोम में सम्राट क्लाउडियस नाम के राजा को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी थी। वह प्रेम विवाह के खिलाफ थे और इसे गलत मानते थे। क्लाउडियस का यह भी मानना था कि परिवार में पति पत्नी के एक प्यार के कारण लोग सेना में भर्ती नहीं होते हैं। इसी वजह से उन्होंने रोम में शादी और सगाई पर भी पाबंधी लगाई थी। परन्तु वह के संत पादरी ने इसका विरोध किया और बहुत से सैनिकों की शादियाँ भी कराई। जिसके फलस्वरूप 14 फ़रवरी को उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया था। इसी दिन से हर वर्ष 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाने लगा।

Valentines Day 2022 Wishes

Valentines Day 2022 Wishes, Quotes & Message In Hindi: करें अपने प्यार एक इजहार इन प्यारे वैलेंटाइन्स डे शुभकामना संदेशों के साथ

सोशल मीडिया एक इस ज़माने में काफी सारे लोग एक दूसरे को प्यार भरा सन्देश भेज कर वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप भी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने प्रेमी को Valentines Day 2022 Wishes in Hindi भेज कर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ख़ास है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Valentines Day 2022 Message In Hindi के बारे में बताने वाले हैं। इन Valentines Day 2022 SMS & Quotes को आप कभी भी अपने प्रेमी को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हैं। यकीनन इन रोमांटिक वैलेंटाइन्स डे सन्देश, कोट्स और हिंदी SMS को भेजने के बाद आपका पार्टनर भी आप पर फ़िदा हो जायेगा।

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा
ही दीदार करना दिल चाहता है।
Happy Valentine Day My Love

मैंने देखा था बस एक नजर के
खातिर, क्या खबर थी की रग रग में
समां जाओगी तुम.
Happy Valentine Day

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Valentine Day

कुछ लोग खुशबू की तरह होते हैं!!
जो रोज दिखाई तो नहीं देते पर महसूस होते हैं
जैसे की तुम
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Happy Valentine Day 2022 

बहुत खूबसूरत है आंखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिए जमाने की खुशियां
क्योंकि मिली है मोहब्बत तुम्हारी।
Happy Valentine Day

गुजर गया आज का दिन भी,
पहले की तरह ना उनको फुर्सत मिली
ना हमको ख्याल आया!!
Happy Valentine Day 2022 

तुम्हारे बारे में सोचे बिना मेरा दिन
अधूरा होता है, तुम मेरी जिंदगी का
सिर्फ एक प्यार हो।
Happy Valentine Day

हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तन्हा इस सफर में,
तुम मिले तो अब लगता है,
कोई बन गया है अपना.
Happy Valentine Day

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं
Happy Valentine Day

Leave a Comment