Varun Dhawan and Kiara Advani – वरुण और किआरा ने कर दी सारी हदें पार, दिया ऐसा फोटोशूट

Varun Dhawan and Kiara Advani – आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता की जिन्होंने पहले भी बॉलीवुड को काफी हिट्स दिए हैं। जो हाल ही में आलिआ भट्ट के साथ दिखाई दिए थे “गंगूबाई“ फिल्म में। वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बन चूके हैं जो की अपनी आगामी फिल्म “जुग जुग जीयो“ को लेकर काफी चर्चा में हैं। 

आपको बता दें की यह अभिनेता फिलहाल में अभिनेत्री किआरा अडवाणी के साथ आये दिन फोटोशूट में  दिखाई पड़ रहे हैं। किआरा अडवाणी, इन्हे कौन नहीं जानता, किआरा अडवाणी बैक टू बैक हिट पे हिट दिए जाने वाली अभिनेत्री हैं। किआरा अडवाणी की लेटेस्ट मूवी “भूल भूइलैया-2” में आप सब ने इनको देखा ही होगा कैसे इन्होने सभी का दिल जीत लिया था अपनी एक्टिंग से। 

Varun Dhawan and Kiara Advani – जानें आगामी मूवी “जुग जुग जीयो“ कब होगी रिलीज़ –

“कबीर सिंह” फिल्म में इन्होंने अपना किरदार इंडस्ट्री में सबके सामने रखा था जो की कुछ साल पहले आयी थी और काफी हिट भी गयी थी ये मूवी। लोगों ने काफी पसंद भी की थी किआरा अडवाणी की एक्टिंग इस मूवी में। जिसकी सराहना केवल बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ और अन्य पूरी फिल्म जगत में हुई थी। एक बार फिर से किआरा अडवाणी आ रही हैं अपनी आगामी मूवी के साथ जिस में लीड एक्टर का रोले वरुण धवन निभा रहे हैं जो की आने वाली 24 जून को रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें – Kiara Advani : कियारा अडवाणी की खूबसूरत तस्वीरें देख बताया बॉलीवुड की टॉप हीरोइन

किआरा अडवाणी अपने फोटोशूट को लेकर बानी चर्चा का विषय – 

एक बार फिर से किआरा अडवाणी अपने नए फोटोशूट के साथ ज्यादा ही वायरल हो रही वरुण धवन के साथ जिसमे उन्होंने सारी हदें कर दी हैं पार। आप सब ने देखा होगा कि वरुण ने कियारा के कपड़ों को टच कर रखा है जो बेहद ही रोमांटिक लग रहा है। दोनों मॉडल्स ने इस फोटोशूट को बहुत ही बेहतरीन तरह से निभाया है जिसे आप इंस्टाग्राम पर आराम से देख सकते हैं।

क्या इनकी आगामी मूवी में वरुण धवन किया था किआरा को किस्स ? 

कियारा अडवाणी और वरुण धवन इन दिनों एक फोटो शूट में बिजी है जिसकी झलक हम लोग काफी दिनों से देख रहे हैं। दोनों एक्टर्स आये दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं अपनी आगामी फिल्म “ जुग जुग जीयो “ को लेकर। इस मूवी से रिलेटेड फोटोशूट्स आये दिन चर्चा में रहते हैं। फोटोस और वीडियोस धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। हमने कुछ दिन पहले देखा था की एक वीडियो में वरुण धवन कियारा को अचानक से किस्स करते हुए नजर आए थे जो एक छोटा सा रोमांटिक सीन था। 

 

Leave a Comment