Shakuntala Devi Trailer: विद्या बालन की अगली फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज, जानें कौन है शकुंतला देवी

Shakuntala Devi Trailer: यह बात आप सभी ने जरूर नोटिस की होगी कि पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में काफी बायोपिक फिल्में आ रही हैं। लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में से इनमें से कम ही हैं। एक ऐसी ही फ़िल्म सुपर 30 थी जिसे लोगों ने खूब पसन्द भी किया। अब विद्या बालन भी एक ऐसी ही बायोपिक लाने वाली है जो ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर ‘शकुंतला देवी’ पर आधारित होगी। विद्या बालन की फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से शकुंतला देवी का नाम चर्चाओ में आ चुका हैं।

कौन हैं शकुंतला देवी?

शकुंतला देवी भारत की जानी मानी मैथेमेटिकल है। उन्होंने पूरी दुनिया की अपनी दमदार मैथमेटिक्स का लोहा मनवाया है। शकुंतला का जन्म 4 नवंबर 1929 में भारत की शिक्षा नगरी मानी जाने वाली बेंगलुरु सिटी में हुआ था। शकुंतला देवी ने बिना किसी फॉर्मल एजुकेशन के कैलकुलेशन करना सीख लिया था और उनकी कैलकुलेशन की क्षमता काफी जबरदस्त थी। शकुंतला देवी के पिता ने उन्हें गणित के क्षेत्र में आगे बढ़ने में पूरा सपोर्ट किया।

भारती यूनिवर्सिटी में 6 साल की उम्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद 15 साल की उम्र के बाद शकुंतला देवी के पिता उन्हें लंदन ले गए। शकुंतला देवी ने गणित और कैलकुलेशन के क्षेत्र में अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर पूरे विश्व में अपना नाम फैलाया। कैलकुलेशन के मामले में शकुंतला देवी किसी कंप्यूटर से कम नहीं थी। शकुंतला बड़े से बड़े कैलकुलेशन को कुछ सेकण्ड्स में ही कर देती थी। विद्या बालन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली उनकी फ़िल्म ‘शकुंतला देवी’ में उन्ही का किरदार निभाएगी।

यूट्यूब पर रिलीज हुआ ट्रेलर

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाने वाली ‘शकुंतला देवी’ फ़िल्म का ट्रेलर अमेज़न प्राइम वीडियो के आधिकारिक चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर विद्या बालन के फैंस के बीच में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा ट्रेलर को मिल रहे लाइक्स और कमैंट्स से यह बात तो साफ हो जाती है कि लोग इस ट्रेलर को काफी पसन्द कर रहे हैैं और फ़िल्म को इतना ही पसन्द भी करेंगे।

ट्रेलर से यह साफ पता चल रहा है कि इस फ़िल्म में शकुंतला देवी की प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी दिखाया जाएगा। फ़िल्म में दर्शाया गया है कि शकुंतला देवी एक बेहतरीन गणितज्ञ तो बन गयी लेकिन शायद एक बेहतर माँ नहीं बन पाई। बता दें की इस फ़िल्म में शकुंतला देवी की बेटी का किरदार सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं। इस फ़िल्म में शकुंतला देवी के कॉन्फिडेंस से लेकर उनको चढ़े घमण्ड तक उनकी ज़िन्दगी के सभी उतार चढ़ाव को दिखाया जायेगा।

31 जुलाई को रिलीज होगी यह फ़िल्म

ट्रेलर रिलीज के साथ ही यह भी पता चल चुका है कि 31 जुलाई को फ़िल्म को रिलीज किया जाएगा। दरअसल यह फ़िल्म ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज की जाएगी यानी की फ़िल्म देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। बता दें की इस फ़िल्म को अनु मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अमित साध और जिशु सेन गुप्ता भी हैं।

Leave a Comment