LAC लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, भारतीय सेना के कर्नल समेत 2 जवान शहीद!

Violent between india and china in LAC ladakh: भारत और चीन के बीच तनाव का माहौल देखने को मिला है। अभी तजा खबर के अनुसार लद्दाख के गलवान घाटी, LAC में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कर्नल और सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। सेना ने बताया कि चीन के 5 सैनिक भी मारे गए हैं। जो कर्नल शहीद हुए वे इन्फैंट्री बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर थे।

घटना 15 जून रात की है जब दोनों तरफ से पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है। इससे पहले 1975, यानि 45 साल पहले ऐसे हालात बने, जब भारत-चीन सीमा पर किसी भारतीय जवान की शहादत हुई हो। इस बार गोली तो नहीं चली पर सैनिकों के बीच पथराव हुआ, और डंडों से एकदूसरे पर हमला किया गया।

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।”

विवाद को ख़तम करने के लिए मीटिंग जारी 

इस विवाद को ख़तम करने के लिए दोनों देशों के अफसरों और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बीच बैठक चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेना प्रमुख और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ लद्दाख मामले को लेकर मीटिंग कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से भारत और चीन के सैनिकों के बीच LAC में तनातनी चल रही है। भारत की तरफ से सड़क निर्माण कार्य किए जाने पर चीनी सैनिकों ने आपत्ति जताई थी जिस वजह से वह यहां आ गए थे। दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की खबरें आ रही थीं और बताया जा रहा था की जल्द ही ये तनाव कम हो जायेगा।

‘झड़प को न लें हल्के में’-पूर्व डीजीएमओ

सेना के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) विनोद भाटिया ने कहा कि “दोनों ओर के सैनिकों के बीच ये हिंसक झड़प और उसमें एक कर्नल और दो जवानों का सहीद हो जाना हमारे लिए बेहद चिंताजनक बात है। दोनों पक्षों को आपस में बात चीज करके मामले को तुरंत काबू में लाना होगा। इसके अलावा यह हिंसक झड़प बताती है कि हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, और इसे हल्के में न लें।”

चीन का भारत पर आरोप

चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार कर चीन के सैनिकों पर हमला किया था। इस मामले पर चीन ने यह बयान दिया था कि “भारतीय सैनिकों ने सोमवार को अवैध रूप से दो बार सीमा पार कर चीनी सैनिकों पर हमला किया। भारत ने दोनों पक्षों की सहमति का उल्लंघन किया। इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई।”

बता दें कि भारत और चीनी सैनिकों के बीच पैंगोंग सो इलाके में 5 मई को हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों पक्षों  में विवाद और गतिरोध बरकरार था। 2017 के डोकलाम घटनाक्रम की तरह ही यह बड़ा सैन्य गतिरोध बन रहा था। 6 जून को दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को लेकर बात चीज भी हुई थी।

Leave a Comment