Vivo Y20A Price, Features & Specs: कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ वीवो Y20A

Vivo Y20A Price, Features & Specs: साल 2020 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ क्योंकि इस साल हमें काफी कम बेहतरीन स्मार्टफोन देखने को मिले। लेकिन साल के खत्म होते हुए चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने एक बेहतरीन फोन लॉन्च किया है जिसमें काफी कम कीमत में काफी सारे फीचर देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y20A है। वीवो का यह फ़ोन साल के अंत में रिलीज किया गया है। यह स्मार्टफोन इसी कीमत में आने वाले अन्य कंपनियों के स्मार्टफ़ोन्स से अधिक बेहतर माना जा रहा है।

जानें क्या है Vivo Y20A की कीमत

Vivo Y20A वीवो के द्वारा लॉन्च किया गया एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत मात्र 11,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन आता-नेब्युला ब्लू और डॉन व्हाइट के 2 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन 2 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में बिकना शुरू हो जाएगा। इस स्मार्टफोन में 10वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो लम्बे समय तक आपका साथ देती है।

Also Read  Samsung M51 Price & Features: सैमसंग गैलेक्सी एम51 पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें कैसे?

Vivo Y20A Price, Features & Specs

जानें क्या है Vivo Y20A के फीचर्स?

Vivo Y20A में आपको 11,490 रुपये की कीमत में काफी सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की एचडी+ IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है। स्टोरेज की बात की जाए तो फ़ोन में 3GB स्टोरेज और 64GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। फनटच ओएस के साथ इस स्मार्टफोन में स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट डाली गई है जिससे कि फ़ोन काफी तेज और रिस्पांसिबल बन जाता है।

फोटोग्राफी के मामले में भी ये स्मार्टफोन काफी बेहतरीन रहते है। इस स्मार्टफोन में आपको फ्लैशलाइट के साथ 13 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। 8MP का सेल्फी कैमरा बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी है। इस फ़ोन का कुल वजन 192 ग्राम है और फ़ोन की लुक भी काफी बेहतरीन है जो लोगों को पसन्द आता है। ब्लैक कलर में फ़ोन काफी बेहतरीन प्रतीत होता है। एवरेज गेमिंग के लिए भी फ़ोन सही साबित होता है।

Leave a Comment