दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया वहीदा रहमान को, अवॉर्ड सेरेमनी में भावुक हुई Waheeda Rehman

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया वहीदा रहमान को, अवॉर्ड सेरेमनी में भावुक हुई Waheeda Rehman

मंगलवार की रात को वहीदा रहमान को फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 70 साल से फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाली वहीदा रहमान को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान नई दिल्ली में आयोजित हुए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथो से Waheeda Rehman को अवार्ड दिया और वहां सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर वहीदा रहमान अवार्ड सेरेमनी में भावुक हो गई। 

69th National Film Awards  में मिला सम्मान, 7 दशकों से इंडस्ट्री में राज कर हैं वहीदा रहमान

69th National Film Awards में भारतीय सिनेमा सबसे उच्च सम्मान दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को सम्मानित किया गया। वहीदा रहमान साथ 7 दसको से इंडस्ट्री पर राज कर रही है और आज भी इतने ही खूबसूरत दिखती है जितनी पहले थी। इस दौरान वहां उपस्थित राष्ट्रपति, प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों और फिल्मी जगत के कलाकारों ने अभिनेत्री का खड़े होकर सम्मान किया। 

Also Read  Rashmika Mandanna वायरल वीडियो में ऊप्स मोमेंट में फंसी: यहां देखें

69th National Film Awards  में मिला सम्मान, 7 दशकों से इंडस्ट्री में राज कर हैं वहीदा रहमान

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर छलक आंसू , फिल्म इंडस्ट्री को कहा धन्यवाद 

वहीदा रहमान ने ‘कागज के फूल’, ‘साहब बीबी और गुलाम’,  ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘दिल्ली-6’, और कई अन्य कई हिट फिल्मी मे काम किया हैं। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलते ही 85 वर्षीय वहीदा रहमान भावुक हो गईं। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर वहीदा ने कहा, ‘मुझे बहुत सम्मानित महसूस हो रहा है, आज जिस मुकाम पर मैं खड़ी हूं, वह फिल्म इंडस्ट्री की वजह से है। 

इस दौरान उन्होंने (Waheeda Rehman) अपने मेकअप आर्टिस्ट, हेयर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर को भी धन्यवाद दिया, कहा कि मेरे करियर में इन लोगों ने बहुत अहम भूमिका निभाई है और उनके बगैर कोई भी फिल्म पूरी नहीं हो सकती है। 

Also Read  Baby Kad Kad Ke Pao Viral Video: पंजाब के इस कपल का लीक हुआ MMS विडियो, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैला लिंक! 

आज भी बहुत खूबसूरत दिखती है वहीदा रहमान ,राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने की तारीफ

7 दसको से फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाली वहीदा रहमान आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती है जितनी पहले दिखती थी। अवार्ड सेरेमनी में वहीदा रहमान ने क्रीम गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी और उसके साथ ग्रीन कलर का नेकलेस और मैचिंग के झुमके पहने हुए थे। उन्होंने अपने बालों का जुड़ा बनाया था और साथ में ही मिनिमल मेकअप में अपने ट्रेडिशन लुक में नजर आई। 

इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Waheeda Rehman को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड  मिलने पर बधाई दी, इसके आगे  राष्ट्रमति मुर्मू ने कहा, ‘उन्होंने अपनी कला और व्यक्तित्व से फिल्म जगत के शिखर पर अपनी जगह बनाई है। 

Also Read  Neha Malik Photos : नेहा मलिक ने फोटो में  दिखाईं कातिलाना अदाएं…तस्वीरों ने इंटरनेट पर बढ़ाया फैंस का तापमान 

ये भी पढ़े – National Film Awards 2023 Pallavi Joshi: पल्लवी जोशी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए मिला, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

Leave a Comment