Link SBI Account To Aadhar: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई के ग्राहक हैं और सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने की सोच रहे हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवाना होगा। हाल ही में एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये इस बात की जानकारी दी की डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) प्राप्त करने के लिए बैंक खाता आधार से लिंक करवाना आवश्यक है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मानें तो आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना जरुरी नहीं है, परन्तु अगर आप सरकारी लाभ उठाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अनिवार्य है।
डीबीटी के लिए बैंक खाता आधार से लिंक करवाना है जरुरी
यदि आप अपना एसबीआई का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करवाना नहीं जानते हैं तो बता दें कि आप एसबीआई की वेबसाइट, एप, एटीएम या ब्रांच जाकर भैतिक रूप से अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई के खाते में अपना आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं तो आपकी नेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए।
एसबीआई एटीएम में जाकर ऐसे करें अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक
यदि आप SBI ATM से अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं तो एटीएम में जाकर अपना डेबिट कार्ड डालकर स्वाइप करें और अपना पिन एंटर कर लें। इसके बाद सर्विस-रजिस्ट्रेशन’ विकल्प चुन लें। अब मेन्यू में आधार रजिस्ट्रेशन को चुन लें। इसके बाद अकाउंट का प्रकार चुन कर अपना आधार कार्ड का नंबर दाल लें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक खाते और आधार के लिंक हो जाने का मैसेज आ जायेगा।
एसबीआई की वेबसाइट से ऐसे करें अपना बैंक खाता आधार से लिंक
अगर आप अपना बैंक अकाउंट एसबीआई की वेबसाइट के माध्यम से आधार से लिंक करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- एसबीआई अकाउंट आधार से लिंक करवाने के लिए सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं।
- अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
- इसके बाद माय अकाउंट में से “Link your Aadhaar number” पर क्लिक कर लें।
- अब अपना अकाउंट नंबर चुन लें, इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज़ कर लें फिर सबमिट में क्लिक कर लें।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंक दिखाई देंगे।
- इसके बाद लिंकिंग की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगी।
एसबीआई एप से इस तरह से करें अपना बैंक खाता आधार से लिंक
अगर आप एसबीआई एप के जरिये अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले SBI के एप में लॉगिन कर लें।
- इसके बाद ‘Requests’ में जाकर ‘Aadhaar’ पर क्लिक कर लें।
- अब ड्रॉपडाउन लिस्ट में से सीआईएफ फॉर्म चुन लें।
- अब अपना आधार नंबर दर्ज़ कर लें।
- अब नियम और शर्तों के बॉक्स पर येस क्लिक कर लें।
- अब आपके आधार कार्ड लिंक होने की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।