अगर आप बिजनेस और इन्वेस्टमेंट की दुनिया में रुचि रखते हो तो शायद आपको वारेन बफे का नाम तो याद ही होगा। वारेन बफे को दुनिया का सबसे बड़ा इन्वेस्टर है या फिर कहा जाए तो बिगबुल माना जाता है। केवल स्टॉक मार्केट को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी स्ट्रेटेजी के साथ इन्वेस्टमेंट के माध्यम से बड़ा आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है और उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे काफी सारी कंपनियों के मालिक है।
दुनिया के सबसे बड़े निवेशक माने जाने वाले अरबपति वारेन बफे 90 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने 100 बिलियन डॉलर क्लब में भी अपना नाम शामिल किया हैं। इस क्लब में उनके अलावा केवल जैफ बेजॉस, एलन मस्क, बिल गेट्स, बर्नार्ड अर्नाल्ड भी हैं। दरअसल हाल ही में हुए ब्लूंबर के लिस्ट के अपडेट के अनुसार वारेन बफेट ने 100.4 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके साथ ही वह 100 बिलीयन डॉलर क्लब में शामिल हो चुके हैं।
दुनिया के 6ठे सबसे अमीर व्यक्ति है वारेन बफ़े
दुनिया का सबसे बड़ा निवेशक माना जाता है और वह दुनियाभर के निवेशकों की प्रेरणा दी है। वारेन बफेट का मानना है कि भले ही थोड़े अधिक पैसे क्यों खर्च ना करने पड़े लेकिन हमें हमेशा क्वालिटी स्टॉक्स में ही निवेश करना चाहिए। वारेन बफे अपनी इन्वेस्टमेंट की वजह से आज दुनिया के 6ठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
वारेन बफेट अक्सर बड़े-बड़े दान करते हुए नजर आते हैं और साल 2006 में उन्होंने 33 बिलियन डॉलर का दान कर दिया था और अगर वह यह दान ना करते तो शायद आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होते। वारेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे साल की शुरुआत से ही काफी अच्छी ग्रोथ प्राप्त कर रही है और इस साल कंपनी ने अब तक 15% कि ग्रोथ प्राप्त कर ली हैं।
वारेन बफे की कम्पनी हैं शेयर्स के मामले में सबसे महंगी
अगर आपने आज तक केवल एमआरएफ की महंगा शेयर समझा हैं तो आपको बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से थोड़ा आगे जाना होगा। वारेन भफे की कम्पनी बर्कशायर हैथवे एक इन्वेस्टमेंट फर्म की तरह देखी जाती हैं और वारेन की कम्पनी के अंदर काफी सारी अन्य कम्पनिया भी आती हैं।
वारेन बफे की कम्पनी बर्कशायर हैथवे के एक शेयर की कीमत 3,88,000 डॉलर्स से भी अधिक हैं जो न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज हैं। 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी के पास 800 बिलियन डॉलर्स से भी ज्यादा का एसेट्स हैं। वारेन बफे ने जिन कम्पनियो से अब तक सबसे अधिक प्रॉफिट प्राप्त किया था उनमे से कोकोकोला और बैंक ऑफ अमेरिका सबसे आगे है।