Weather Forecast : कल रात से सुबह के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई और दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ते तापमान और उच्च नमी के चलते बादल सक्रीय होने लगे, इन बादलों की खासियत ये है कि ये जहां बनते है वहीं तगड़ी और तेज़ बारिश होती है और बादलों में विस्तार ज्यादा होता है लेकिन किसी दिशा में लगातार नहीं बढ़ते हैं।
मौसम हाइलाइट्स
- बारिश से पहले 45-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा या धूल भरी आंधी चल सकती है।
- बादलों की गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
- एक दो स्थानों पर कम समय के लिए तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है।
- बिजली गिरना और तेज़ बादलों की गड़गड़ाहट हो सकती है।
- बारिश के बाद तापमान में गिरावट संभव।
- बादलों की चाल बहुत ही धीमी होने के कारण कुछ इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
अगले 24 घंटो में मौसम में होने वाले बदलाव (Weather Changes in Next 24 Hours)
आज फिर से दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा, पंजाब के बाकी हिस्सों में भी रात तक बारिश होना संभव है। वहीं मध्य पंजाब, पश्चिमी हरियाणा, उत्तरपूर्वी राजस्थान में बारिश वाले बादल बनने की सम्भावना है। जिसके कारण कपूरथला, गुरुदासपुर, होशियारपुर, मोगा, नवाशहर, भटिंडा, मानसा, बरनाला, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हनुमानगढ़, पुर्वी चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, दौसा जिलो में हल्की से मध्यम बारिश जारी है।
इन बादलों की चाल बहुत धीमी होने के वजह से ये बादल किसी एक जगह को पार करने में 1 घण्टा तक भी लगा सकते हैं। इन बादलों की चाल को देखते हुए अगले 2 से 3 घण्टो में होशियारपुर, नवाशहर, लुधियाना, मोगा, कपूरथला, जालन्धर, बरनाला, भटिंडा, मानसा, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुड़गांव, नारनौल, रेवाड़ी, नूह, पलवल, दिल्ली, फरीदाबाद, हनुमानगढ़, पुर्वी चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी जिलो में तेज हवाओं के साथ हल्की मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है।
दोपहर होने के बाद श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोजपुर समेत पश्चिम पंजाब व मध्य राजस्थान में बारिश वाले बादल बनेंगे। उत्तरप्रदेश में भी जगह जगह बादलों का निर्माण जारी है लेकिन सक्रिय होने में थोड़ा समय लगेगा। बादलों के सक्रिय होते ही दोबारा जानकारी दे दी जाएगी।
मौसम अपडेट: 1 जून का मौसम पूर्वानुमान:
कल पहाड़ी इलाकों में घटेगी बारिश लेकिन मैदानी इलाकों में जारी रहेगी हल्की बारिश।
मौसमी चक्र:-
★ दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर मौजूद कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घण्टो में तेज़ी से अवसाद का रूप धारण कर लेगा। उसके बाद गुजरात व तटीय महाराष्ट्र की तरफ रुख करेगा।
★ इस अवसाद के बनने के कारण कल या परसों तक मॉनसून केरल में दस्तक देगा।
★ पश्चिमी विक्षोभ कल से जम्मू कश्मीर व लद्दाख से आगे निकल जाएगा।
★ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरपूर्व राजस्थान व साथ लगते हरियाणा पर बना हुआ है।
★ दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पुर्वी राजस्थान व साथ लगते मप्र पर बना हुआ है।
★ पश्चिमी-पूर्वी हवाओँ से बनी द्रोणिका उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से मणिपुर तक बनी हुई है। जो कि दक्षिण हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है।
जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश में बारिश घटने का अंदेशा है, लेकिन हल्की बारिश जारी रहेगी।
उत्तराखंड, उत्तरी व पूर्वी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। हालांकि दोपहर बाद हल्की बारिश की उम्मीद है।
दक्षिण पंजाब, पश्चिम व दक्षिण हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, पूर्वी उत्तरप्रदेश में हल्की मध्यम बारिश आ सकती है । कुछ जगह भारी बारिश की भी उम्मीद है।
मध्य-पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान, उत्तरी व पूर्वी मध्यप्रदेश, अवध में हल्की बारिश की संभावना है।
पश्चिमी मध्यप्रदेश, पूर्वी गुजरात व दक्षिण राजस्थान में मौसम साफ बना रहेगा। कुछ जगह हल्की बारिश या बूंदाबादी होने की संभावना है।
तटीय महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश होने की भी संभावना है।
पिछले 24 घण्टो में उत्तर भारत में हुई बारिश के आंकड़े:-
#हरियाणा:
गोहाना: 88.0 मिमी, सोनीपत: 62.0 मिमी, जुलाना: 40.0 मिमी, गुहला: 40.0 मिमी, गन्नौर: 40.0 मिमी, समालखा: 30.0 मिमी, कोसली: 30.0 मिमी, हांसी: 20.0 मिमी,थानेसर: 20.0 मिमी, कनीना: 20.0 मिमी, नारनौल: 20.0 मिमी, होडल: 20.0 मिमी, पानीपत: 20.0 मिमी, खरखौदा: 20.0 मिमी, हिसार: 11.9 मिमी, करनाल: 8.8 मिमी, चंडीगढ़ AP: 6.6 मिमी, चंडीगढ़: 3.2 मिमी, पंचकूला: 2.8 मिमी, भिवानी: 2.4 मिमी, रोहतक: 2.2 मिमी।
#दिल्ली:-
दिल्ली विश्वविद्यालय: 34.8 मिमी, लोधी रोड़: 12.5 मिमी, सफदरजंग: 9.2 मिमी, पालम: 5.0 मिमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: 5.0 मिमी।
#पंजाब:
टिबरी: 68.0 मिमी, बलाचौर: 48.0 मिमी, लुधियाना: 42.0 मिमी, गुरुदासपुर: 38.1 मिमी, पटियाला: 34.5 मिमी, बल्लोवाल: 30.0 मिमी, अमलोह: 20.0 मिमी, सरहिंद: 20.0 मिमी, फिल्लौर: 20.0 मिमी, नाभा: 20.0 मिमी, जालन्धर: 14.0 मिमी, पठानकोट: 9.6 मिमी, होशियारपुर: 8.0 मिमी, आदमपुर: 6.8 मिमी, मोहाली: 6.0 मिमी, अमृतसर: 0.1 मिमी,
#उत्तरप्रदेश:
लखनऊ: 58.6 मिमी, कानपुर: 54.6मिमी, सिरौली: 50.0 मिमी, तरबगंज: 50.0 मिमी, मेरठ: 48.6 मिमी, मैनपुरी: 30.0 मिमी, चुर्क: 27.2 मिमी, बाराबंकी: 27.4 मिमी, गोरखपुर: 23.0 मिमी, वाराणसी: 22.0 मिमी, हरैया: 20.0 मिमी, सलेमपुर: 20.0 मिमी, घोरावा: 20.0 मिमी, रॉबर्ट्सगंज: 20.0 मिमी, सफीपुर: 20.0 मिमी, सहसवान: 20.0 मिमी, हापुड़: 20.0 मिमी, सुआर: 20.0 मिमी, सुल्तानपुर: 18.6मिमी, कानपुर AP: 13.4 मिमी, फुर्सतगंज: 10.6 मिमी, बलिया: 9.1 मिमी, मुज़फ्फरनगर: 4.4 मिमी, हरदोई: 4.2 मिमी, अलीगढ़: 3.4 मिमी, इटावा: 2.0 मिमी, प्रयागराज: 1.6 मिमी, शाहजहांपुर: 1.4 मिमी, बरेली: 0.6 मिमी।
#राजस्थान:
अजमेर: 52.5 मिमी, बागपत: 42.0 मिमी, देसुरी: 40.0 मिमी, अजमेर: 40.0 मिमी और कोटड़ी: 40.0 मिमी, सिंदेरी: 30.0 मिमी, सिवाना: 30.0 मिमी, गीगल: 30.0 मिमी, मंगलियावास: 30.0 मिमी, टोंक: 30.0 मिमी, गोगुन्दा: 30.0 मिमी, जोधपुर: 26.2 मिमी, ER रोड: 19.0 मिमी, बाड़मेर: 14.1 मिमी, बूंदी: 11.0 मिमी, उदयपुर: 10.8 मिमी, भीलवाड़ा: 9.0 मिमी, वनस्थली: 8.1 मिमी, जयपुर: 4.1 मिमी, माउंट आबू: 2.2 मिमी, पिलानी: 1.9 मिमी, जैसलमेर: 1.2 मिमी, चुरू: 1.2 मिमी, फालोदी: 0.8 मिमी।