Web Series Actress Amika Shail Viral Video: जानिए कौन हैं अमिका शैल? जीवन परिचय
अमिका शैल भारतीय फ़िल्म उद्योग में जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल और एक सिंगर है। Amika Shail ने अपने करियर की शुरुआत तो एक सिंगर के रूप में की थी लेकिन आज वह OTT वेब सीरीज की जानी-मानी हॉट एक्ट्रेस बन चुकी है। Amika Shail ने मात्र 5 साल की उम्र के अंदर ही टीवी टीवी की दुनिया में सिंगर के रूप में कदम रखा था, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान एक अभिनेत्री के रूप में बनाई। उन्हें अपने करियर में कई पुरस्कार और सम्मान भी जीते हैं।
View this post on Instagram
अमिका शैल का प्रारंभिक जीवन | Early Life of Amika Shail
अमिका शैल का जन्म पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुआ था। उनके माता भी एक संगीतकार है और इन्होंने बचपन से ही क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था। अपनी माता की मार्गदर्शन में उन्होंने 5 साल की उम्र के अंदर ही अपना सिंगिंग करियर शुरू कर दिया। इसके बाद 9 साल की उम्र में इन्होंने 2004 में टेलीविजन शो “लिटिल चैंप्स” में भाग लिया और टॉप 10 में अपनी जगह बना ली। इसके बाद 2006 अंदर इन्होंने बंगाली “सारेगामा पा” में हिस्सा लिया और यहां भी उन्होंने अपने टैलेंट से सबको प्रभावित कर दिया।
कौन हैं अमिका शैल? | Who Is Amika Shail
अमिका शैल को बचपन से ही संगीत में रुचि थी और अपनी मां से संगीत की शिक्षा ली। 9 साल की उम्र में, Amika Shail ने Zee टीवी के “सा रे गा मा पा” में भाग लिया और फाइनलिस्ट रहीं। इसके बाद, उन्होंने “बंगाली सारेगामापा”, “इंडियन आइडल”, और “वॉयस ऑफ इंडिया” जैसे अन्य सिंगिंग रियलिटी शो में भी भाग लिया।
Amika Shail ने 2016 में बॉलीवुड में डेब्यू किया, उन्होंने फिल्म “माइ नेम इज खान” में एक छोटी भूमिका निभाई। इसके बाद, उन्होंने “गंदी बात 5”, “मिर्जापुर 2”, “अभय”, और “लाल इश्क” जैसे वेब सीरीज़ और टेलीविजन शो में अभिनय किया। साल 2016 ने उन्होंने IPL का थीम सांग भी गया था।
Amika Shail Total Net Worth | अमिका शैल की सालाना कमाई
Amika Shail OTT वेब सीरीज की एक जानी-मानी एक्ट्रेस है और यह वेब सीरीज में एक एपिसोड का 50000 से 80 हजार रुपए तक लेती है। इसके अलावा फिल्मों में काम करने के लिए यह ₹6 लाख से लेकर के10 लाख रुपए तक लेती है। इनकी अनुमानित सालाना कमाई लगभग 20 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक है। वेब सीरीज में काम करने के अलावा यह टीवी Ads और सिंगिंग से भी पैसा कमाती है। इनकी Total Net Worth लगभग 5 करोड रुपए बताई जाती है।
अमिका शैल का करियर | Web Series | TV Show
अमिका शैल को टीवी पर पहचान ‘ उड़ान ‘ टेलीविजन धारावाहिक से मिली। इन्होंने sony Sab धारावाहिक बालवीर में वायु परी का किरदार निभाकर भी लोगों का ध्यान अपनी खींचा। लेकिन इनको अभिनेत्री के रूप में असली पहचान OTT Web Series में काम करके मिली। उन्होंने गंदी बात वेब सीरीज के सीजन 5 में अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस का जलवा दिखाया और उसके बाद हर तरफ इन्होंने अपनी पहचान बना ली। इसके अलावा इन्होने “अभय” और Ullu Web Series “शुभ रात्रि” में भी दमदार अभिनय किया हैं।
अमिका शैल कितने साल की हैं?
12 नवम्बर 1992 को हुआ और 12 नवम्बर 2023 को ये 31 साल की हो गई।
अमिका शैल Viral Video
अमिका शैल सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फेमस है और उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। इनके इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे अब तक 250k की ज्यादा Views आ चुके हैं। इस वीडियो में अमिका शैल पर्पल कलर की ड्रेस पहने डांस कर रही हैऔर उनका यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।