वेब सीरीज एक्टर Payal Patil इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और यहां वह एक से एक ट्रेडिशनल लुक में फोटो को अपलोड करती रहती है। जहां एक और Web Series Actress अपनी फैन फॉलोइंग मेंटेन करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड और हॉट फोटोस को अपलोड करके सोशल मीडिया में सुर्खियों में बने रहना चाहती है। इसके विपरीत पायल पाटिल अपने सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट करने से बचाती है और वहां वह सिर्फ ट्रेडिशनल और अपने कल्चर को रिप्रेजेंट करते हुए नजर आती है।
उनकी यही बात उनके फैंस को अच्छी लगती है की पायल पाटिल काम के अलावा अपनी निजी जिंदगी में काफी ज्यादा शालीन और खूबसूरत खुशनुमाज एक्ट्रेस है। उनके फोटो को देखकर हर को यही कह रहा है कि वेब सीरीज में हॉटनेस का जलवा दिखाने वाली Payal Patil असल जिंदगी में इतनी ज्यादा संस्कारी भी हो सकती है।
ट्रेडिशनल लुक ने जीता लोगों का दिल, गरबा की तैयारी करते नजर आई पायल पाटिल
सोशल मीडिया पर इन दिनों Payal Patil का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है जिसमें वह अपने ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है उनका यह लुक नवरात्रि उत्सव में माता रानी की पूजा करते हुए का है। इस वीडियो में पायल पाटिल ने रेड कलर का लहंगा और गले में भारी भरकम नेकलेस पहना हुआ इसी के साथ उन्होंने बंगाली अंदाज में खुद को खूबसूरती से सजा रखा है और साथ उन्होंने वीडियो में अपने हाथ के अंदर माता रानी की एक बहुत बड़ी मूर्ति भी ले रखी है।
View this post on Instagram
जो उनके माता रानी के प्रति समर्पण को दिखाता है। इसके साथ इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो भी चर्चा में है जिसमें पायल पाटिल अपने यूट्यूब के स्लिवर बटन को माता रानी के चरणों में समर्पित करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर उनका यह ट्रेडिशनल लुक देखकर हर कोई यही कह रहा है की Payal Patil ने गरबा खेलने की तैयारी शुरू कर दी है और अब हमें भी तैयार हो जाना चाहिए।
ये भी देखे – Ullu Web Series Actress Amika Shail Video Viral: अमिका शैल का स्विमिंग पूल में नहाते हुए हुआ वीडियो वायरल!
पायल पाटिल वेब सीरीज लिस्ट –
Payal Patil ने गुप्त संघटक, आमरस डे, Tere Jaisa Yaar Kaha, सचिव, Saazish जैसी वेब सीरीज में काम किया है। सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वाली Payal Patil ने इन वेब सीरीज में एक से एक हॉट एंड बोर्ड सीन देकर लोगों के दिनों की धड़कनों को रोक रखा है।
Payal Patil Instagram – Click Here
View this post on Instagram
ये भी देखे – Viral Dance Video: 25 साल की राजस्थानी लड़की का डांस वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देखकर लोग कर रहे तारीफ़!