What Is Bitcoin, Why Its Price Increasing And How to Trade in Bitcoin: यह बात तो सभी को पता होगी कि बिटकॉइन का मार्किट फिर से तेजी से उछाल मार रहा है। अगर नहीं भी है तो बता दें कि पिछले कुछ महीने से दुनियभर की लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी (CryptoCurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) की वैल्यू एक बार फिर से बढ़ गई है। इस समय भारत में बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 14 लाख से ऊपर हो चुकी है। इस समय इसकी कीमत 14 लाख 16 हजार 652 रूपये है। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक अनिश्चितता के वजह से बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत तेजी से बढ़ रही है। 3 साल बाद बिटकॉाइन (Bitcoin) में बड़ी तेजी देखने को मिली है।
Why Bitcoin’s Price Increasing: बिटकॉइन की मांग में हो रहा है इजाफा
इससे पहले साल 2017 में बिटकॉइन ने अपना रिकॉर्ड हाई (Bitcoin record High) बनाया था, और इसके बाद इसकी कीमत नीचे की तरफ फिसलती गई। साल 2018 में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने क्रिप्टोकरंसी के व्यापार में रोक लगा दी थी और सके चलन को अस्थाई रूप से रोक दिया था। और फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई के फैसले को पलट कर यह प्रतिबंध हटा दिया था। इस समय बिटकॉइन की खरीद करने वाले लोग इस ऑनलाइन करंसी (Online Currency) के जरिए अपनी पूंजी को बढ़ाने चाहते हैं जिस वजह से इसमें एंट्री ले रहे हैं। हालांकि बिटकॉइन की मांग इस समय काफी चरम पर है जबकि इसे अभी एथेरियम (Ethereum) 33,090 रुपए प्रति यूनिट और लिटकॉइन 4,829 रुपए बेच रहा है।
What Is Bitcoin: जानिए क्या है बिटकॉइन और कब हुई इसकी शुरुवात
बिटकॉइन के इतिहास की तरफ एक नजर डालें तो इसकी शुरुवात साल 2009 सतोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) नाम के शख्स ने की। इसके बाद शुरुवाती कुछ वर्षों में इसकी मांग धीरे धीर बड़ी। और साल 2015 के बाद इसमें तेजी देखने को मिली और यह दुनिया की नजरों में आने लगी। इसके बाद कई देशों ने इस वर्चुअल करंसी में ट्रेडिंग (Virtual Currency Trading) करना लीगल माना और इसके बाद इसकी मांग काफी बढ़ने लगी। मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price in USD) 19000 डॉलर के पार जा चुकी है। बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी (Digital Currency) है। इस समय भारत में भी काफी लोग बिटकॉइन ट्रेडिंग (Bitcoin me trading kaise karein) कर रहे हैं और अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इसे मंजूरी मिल चुकी है।
How To Trade In Bitcoin: जानिए कैसे की जाती बिटकॉइन में ट्रेडिंग
बिटकॉइन में ट्रेडिंग करना ज्यादा कठिन नहीं है इसके लिए एक डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) की जरुरत होती है। दुनियाभर में बिटकॉइन की कीमत एक समय पर एक सामान रहती है। इसी वजह से इसकी ट्रेडिंग प्रॉफिटेबल होती है। इसकी कीमत दुनियभर की गतिविधियों के हिसाब से कम ज्यादा होते रहती है। बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरंसी है और इसे कोई देश निर्धारित अथवा कण्ट्रोल नहीं करता है इसी कारण इसे Decentralized या डिजिटली कंट्रोल (Digitally controlled currency) सिस्टम भी कहा जाता है। बिटकॉइन ट्रेडिंग का कोई निर्धारित समय नहीं होता है इसे किसी भी समय किया जा सकता है, इसकी कीमतों पर उतार चढ़ाव बहुत तेजी से होता रहता है।
Demerits Of Bitcoin: क्या बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी का कोई नुकसान भी है?
वैसे तो बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी अपने आप में सेफ मानी जाती है परन्तु किसी कारणवश यदि आपका कंप्यूटर हैक हो जाता है तो यह रिकवर नहीं हो पाता है। और इसकी चोरी होने पर आप पुलिस में या कही और शिकायत भी नहीं कर सकते हैं।
Best Bitcoin Exchange: क्या बिटकॉइन का कोई एक्सचेंज भी मौजूद है?
बिटकॉइन ट्रेडिंग (Bitcoin trading) करने के लिए Kraken सबसे सेफ एक्सचेंज (Cryptocurrency exchange) माना जाता है। यह 2011 में बनाया गया था, इसमें ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। और इसके बाद अपने ईमेल के माध्यम से अकाउंट वेरीफाई (Account Verify) करना होता है। जब आपका अकाउंट कन्फर्म हो जाता हिअ तो आप इसमें ट्रेडिंग मेथड सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें ट्रेडिंग का चार्ट (Bitcoin trading chart) मौजूद होता है, जिसमें बिटकॉइन के कीमत की पूरी हिस्ट्री मौजूद होती है। समय पर आप बिटकॉइन का आर्डर (How to order bitcoin) देकर खरीद अथवा बेच सकते हैं।
Bitcoin Exchanging Apps & Website In India: ट्रेडिंग के लिए मौजूद हैं कई एक्सचेंज
इसके अलावा बिटकॉइन के लेनदेन के लिए एक लेजर बनाया जाता है। इंटरनेट की दुनिया में बिटकॉइन की ट्रेडिंग करने वालों के कई एक्सचेंज मौजूद (Bitcoin Exchange Apps In India) होते हैं। इसके अलावा इंटरनेट में कई एप और वेबसाइट के माध्यम से बिटकॉइन की ट्रेडिंग की जा सकती है। इसमें ट्रेडर्स की पूरी जानकारी मौजूद रहती है।