What Is Daily SIP, Daily SIP Vs Monthly SIP: हर व्यक्ति आर्थिक रूप से स्वतन्त्र होना चाहता है, लेकिन इसके लिए काफी इन्वेस्टमेंट और नॉलेज चाहिए होती है। आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए या तो आपको अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट करके व्यवसाय शुरू करना होता है या फिर एक बेहतरीन जॉब प्राप्त करनी होती है। लेकिन जब हमें थोड़ी बहुत आर्थिक सफलता मिलती है, तब निवेश करना भी आवश्यक है जिससे कि अगर भविष्य में कोई भी पैसों से जुड़ी हुई समस्याओं से जूझना ना पड़े। अगर आप सालाना या फिर मासिक तौर पर निवेश करने से डरते हो तो आप रोजाना काफी छोटा सा अमाउंट निवेश करके लखपति बन सकते हो। इसके लिए ‘सिस्टेमेटिक इंवेस्मेंट प्लान’ (SIP) भी एक बेहतरीन विकल्प है।
What Is SIP: जानें क्या है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)
हम रोजाना काफी सारी ऐसी चीजों पर बिना सोचे समझे पैसे खर्च कर देते हैं जो हमारे लिए आवश्यक भी नहीं होती। लेकिन अगर आप उन पैसों को खर्च करने के बजाय निवेश करें तो वह आपके लिए एक दिन बड़ी पूंजी का रूप ले सकता है। इसके लिए एसआईपी यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक बेहतरीन विकल्प है। एसआईपी में निवेश करने के लिए आपको एक निश्चित समय के अंतराल में किसी म्युचुअल फण्ड में इन्वेस्ट करना होता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए कोई भी व्यक्ति बिना किसी खास नॉलेज के भी शेयर मार्केट में बिना डरे इन्वेस्ट कर सकता है क्योंकि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से इन्वेस्ट करने पर भारी गिरावट होने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।
What Is Daily SIP: रोजाना कर सकते हैं निवेश
अगर आप म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds) में रुचि रखते हैं तो आपको याद होगा कि आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) के माध्यम से हर महीने म्यूचल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको याद है कि आप रोजाना एक निश्चित अमाउंट देकर भी म्यूचल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हो। जी हाँ, काफी सारी संस्थाएं मासिक, द्विमासिक, पखवाड़े, सप्ताह के साथ रोजाना निवेश करने की फैसिलिटी भी ग्राहकों को देती है। डेली सिप (Daily SIP) के माध्यम से आप रोजाना कुछ अमाउंट निवेश कर सकते हो। जो लोग एक साथ बड़ी राशि देने में कतराते हैं, उनके लिए डेली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।
अगर आपको दैनिक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Daily Systematic Investment Plan) में रुचि है तो आपको यह पता होना चाहिए कि कौन से म्यूचुअल फंड हाउस (Mutual Fund House) यह सुविधा प्रदान करते हैं। वैसे तो आज के समय में काफी सारे म्यूचल फंड हाउस यह सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय LIC Mutual Fund और HDFC Mutual Fund हैं। एलआईसी म्यूचुअल फंड्स में आप न्यूनतम ₹300 रोजाना और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स में न्यूनतम ₹500 रोजाना का निवेश प्लान चुन सकते हो।
Daily SIP Vs Monthly SIP: कौन सा विकल्प है बेहतर?
भारत में लाखों ऐसे छोटे-मोटे कारोबारी है जो मासिक निवेश और सालाना निवेश से बेहतर दैनिक निवेश मानते हैं। ऐसे कारोबारियों से महीने के ₹9000 तो नहीं निकलेंगे लेकिन रोजाना के ₹300 निकल जाएंगे। ऐसे कारोबारियों के लिए दैनिक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, निवेश का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। रिटर्न रेट अच्छी होने के कारण और रिस्क कम होने के कारण लोग दैनिक SIP की तरफ लगातार आकर्षित हो रहे हैं। परन्तु रिटर्न की बात करें तो ‘Monthly SIP और Daily SIP दोनों के निवेश के तरीके जरूर अलग-अलग हैं परन्तु इससे रिटर्न पर कोई बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। इसलिए इन दोनों में से कौन सा विकल्प रिटर्न के लिहाज से बेहतर ऑप्शन है इस पर कोई खास राय नहीं दी जा सकती है। क्योंकि कस्टमर अपनी सहूलियत के हिसाब से दोनों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।