Google Assistant Hidden Features: अगर आप भी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करते हैं तो इसके कुछ खास और सीक्रेट फीचर्स के बारे में शायद आपको पता न हो। आज के समय में गूगल असिस्टेंट के इस्तेमाल के हमारी लाइफ बहुत आसान कर दी है। तो बता दें कि Google Assistant एंड्राइड यूजर्स के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से किसी भी चीज की जानकारी सिर्फ एक कमांड देकर हासिल कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके द्वारा इंटरनेट सर्फिंग काफी आसान हो जाती है। गूगल असिस्टेंट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक हिस्सा है जो आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स के द्वारा काम करता है। एप्पल के लिए Google Assistant की तरह ही Siri और माइक्रोसॉफ्ट के लिए Cortana होता है। गूगल असिस्टेंट गूगल का अपना Smart Voice Controlled Assistant होता है। तो आइये जानते हैं गूगल असिस्टेंट के कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में:
क्या है गूगल असिस्टेंट लैंस
गूगल असिस्टेंट का यह बेहद ख़ास फीचर होता है, जिसके द्वारा यूजर्स किसी भी ऑब्जेक्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Google Assistant में जाकर Google Assistant Lens की कमांड देनी होती है और इसके बाद डिवाइस का कैमरा ओपन हो जाता है। इसके बाद इस कैमरे को ऑब्जेक्ट की तरफ पॉइंट करना होता है, जिससे स्क्रीन पर ब्लैक कलर के डॉट दिखाई देते हैं। जिसका मतलब होता है कि फीचर उस ऑब्जेक्ट को रीड कर रहा है। और इसके कुछ देर बार उसकी जानकारी आ जाती है।
जानिए क्या है गूगल इंटरप्रेटर मोड
इसके माध्यम से किसी भी भाषा को आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकता है। Google Interpreter Mode का उपयोग करने के लिए यूजर्स को गूगल असिस्टेंट में जाकर इसकी कमांड देनी होती है। इसके बाद एक ट्रांसलेटर बॉक्स ओपन हो जाता है, यह किसी भी भाषा का अनुवाद करके देता है।
कैसे सुनें गूगल असिस्टेंट से खबर
अगर यूजर्स को Google Assistant से खबर सुनना होता है तो इसके लिए गूगल असिस्टेंट को ओपन करके गुड मॉर्निंग कमांड देनी होती है। इसके बाद गूगल असिस्टेंट शहर की मौसम से लेकर ताजा खबरों तक पढ़कर सुनाने लगता है।
Covid-19 में देगा Google Map भीड़भाड़ की लाइव इन्फॉर्मेंशन
गूगल असिस्टेंट का एक और फीचर Google Assistant Dirving मोड है जिसके द्वारा कोविड 19 से जुडी अपडेट पता सकते हैं। गूगल ने इसे मंगलवार को ही अपडेट किया था। गूगल इस इस नए अपडेट इस कोडिव-19 से जुड़ी सटीक और रियर टाइम इन्फॉर्मेंशन पता चल सकती है। अगर आप इस वीकेंड पर कहीं घूमने जा रहे हैं तो तो Google Map से पहले ही पता लगा सकेंगे कि किस पब्लिक प्लेस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ज्यादा भीड़ भाड़ है। गूगल अस्सिस्टेंट के इस फीचर से भीड़भाड़ की लाइव इन्फॉर्मेंशन मिल जाएगी। इसके अलावा पिछले 7 दिनों में दर्ज कोडिव-19 के संक्रमण की जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। गूगल ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग में बताया है कि इस नए फीचर की सहायता से लोकल अथॉरिटी की गाइडलाइंस, टेस्टिंग साइट और लिंक की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। यह जानकारी ऑफिसियल सोर्स के द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।