कन्या सुमंगल योजना 2022 :- हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने सुमंगल योजना का शुभारम्ब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा की गयी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य कन्याओ के भविष्य को सफल बनाने लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए और भूर्णहत्या को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है की है कन्या के जन्म से लेकर कन्या की शादी तक का सारा खर्चा सरकार द्वारा ही उठाया जायेगा इस योजना के तहत उसी परिवार को फायदा मिलेगा जिस के परिवार में एक साथ 2 बेटिया है उन दोनों बेटिओ को इस सुमंगल योजना का लाभ मिलेगा
यदि आपके भी परिवार में 2 बेटियां है तो उन के लिए ख़ुशख़बरी क्या आप को भी पता हे इस बात का यदि आपको भी इस बात को पूरा जानना कहते हो तो अभी पड़े इस पूरी आर्टिकल को और आप
उत्तरप्रदेश सरकार ने दिया बेटिओ को तोहपा :-
कन्या सुमंगल योजना के तहत उत्तरप्रदेश सरकार ने बेटिओ के लिए एक घोषणा की है जिस से बेटियों को और जिन के घर बेटिओ को बोझ समझते है उन के परिवार को एक बड़ा तोहपा दिया है। क्या आप को भी पता है उत्तरप्रदेश सरकार के इस तोहपे के बारे में यदि नहीं पता तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने से आप को पता चल जायेगा की तोहपा क्या है और किस परिवार को इस का फायदा होने वाला है। इस लेक में आपको किस प्रकार से इस का फायदा मिलेगा और किस प्रकार से अपना रजिस्टर करना होगा क्या शर्त और क्या नियम है
उत्तरप्रदेश सुमंगल योजना 2022 -23 :-
योजना का नाम उत्तरप्रदेश सुमंगल योजना
विभाग का नाम महिला एवं बाल विकाश विभाग उत्तरप्रदेश
उद्देश्य उत्तरप्रदेश राज्य की बालिकाओ को उच्च शिक्ष्या प्रधान करना तथा उनके भविष्य को उज्वल बनाना
बजट 1200 करोड़ रूपये
वर्ष 2022
किस्ते 6
लांच डेट 25 अक्टूबर 2019
ये भी पढ़े – गामा पहलवान: गामा पहलवान कौन है? जानिए गामा पहलवान के बारे में विस्तार से