Udaipur Murder Case : उदयपुर में दर्दनाक हत्या के बाद क्या ब्यान दिया मुस्लिम संगठनों ने जाने आप भी
Udaipur Murder Case : उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की दर्दनाक हत्या की देश के बड़े मुस्लिम संगठनों ने कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Muslim Organizations Reactions on Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैया की हत्या को लेकर मुस्लिम संगठनों में काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हत्या की निंदा की है और तालिबानी मानसिकता रखने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील कर रहा है। फिलहाल मुस्लिम संगठनों ने लोगों से शांति रकने की अपील की है। और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मामले पर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद और असदुद्दीन ओवैसी ने किस प्रकार से दिया अपना ब्यान।

Udaipur Murder Case: मौलाना फिरंगी महली ने किस प्रकार का जवाब दिया
उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले की इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना राशिद फिरंगी महली ने भी कड़ी से कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने भी कहा है। कि समाज में सभी के साथ प्रेम के साथ एक अच्छे माहौल बनाया रकना चाइये। किसी भी इंसान पर जुल्म नहीं करना चाहिए. पैगंबर मोहम्मद ने तो अपने बड़े दुश्मनों को माफ कर दिया था. उनकी बात मानते हुए हमारी सभी से अपील है कि मुल्क में अमन और शांति बनाए रखें। किसी भी तरह का माहौल खराब नहीं करे।
Udaipur Murder Case: ऑल इंडिय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस हत्याकांड के बाद दिया अपना जवाब
उदयपुर की घटना पर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से अपना ब्यान दिया है की, “कानून को अपने हाथ में लेना और किसी व्यक्ति को स्वयं अपराधी घोषित करके हत्या कर देना निन्दनीय अपराध है। न कानून इसकी अनुमति देता है और न इस्लामी शरीयत इसको ठीक समझती है। इसलिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उदयपुर (राजस्थान) में घटित होने वाली घटना की कड़ी निन्दा करता है। और बोर्ड इस मामले में शुरू से एक ओर मुसलमानों से अपील करता रहा है कि वे धैर्य से काम लें और कानूनी मार्ग पर चले। वह किसी भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले।
आगे यह भी पढ़े – Udaipur Murder : कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, देखे जाँच में क्या बताया गया है।