Whatsapp New Privacy Policy In Hindi: आ गई व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी, सहमति नहीं दी तो अकाउंट के साथ होगा यह

Whatsapp New Privacy Policy In Hindi: WhatsApp भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ऑनलाइन मैसेंजर में से एक है। व्हाट्सएप्प अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एप्लिकेशन को अपडेट करता रहता है, और जरूरी बदलाव भी करता है। व्हाट्सअप ने हाल ही में पॉप अप के जरिये अपने सभी यूजर्स को अपने आगामी प्राइवेसी पॉलिसी बदलाव के बारे में जानकारी दी है। व्हाट्सएप्प जल्द ही नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने वाला है। इस लेख में हम व्हाट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी (New Privacy Policy of Whatsapp in Hindi) के विषय मे बात करेंगे।

Whatsapp New Privacy Policy In Hindi

क्या है नई व्हाट्सएप्प पॉलिसी और शर्त न मानने पर क्या होगा?

व्हाट्सएप्प उपयोग करने वाले सभी उपयोगकर्ता को व्हाट्सअप्प की नई पॉलिसी के लिए एग्री करना होगा। जो उपयोगकर्ता व्हाट्सएप्प की नई पॉलिसी से एग्री नहीं करेंगे वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। टेक मीडिया के द्वारा पेश की जा रही रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप्प अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी या फिर कहा जाए तो टर्म्स एंड कंडीशन्स में बदलाव करने वाला है जिसको एग्री करने की डेडलाइन 8 फरवरी 2021 है। जो लोग व्हाट्सएप्प की नई टर्म्स एंड कंडीशन्स को फॉलो नहीं करेंगे, वह इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सएप्प की इस नई पॉलिसी में साफ कहा गया है कि हमारे द्वारा साझा किया जाने वाला सभी डाटा व्हाट्सएप्प के पास रहता है।

Whatsapp New Privacy Policy In Hindi

नई प्राइवेसी पॉलिसी में यूजर्स को कौन-कौन से विकल्प मिलेंगे? 

पहले जब व्हाट्सएप्प प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री करने के लिए उपयोगकर्ताओं से मांग करता था, तो एक Not Now का विकल्प भी देता था। यानी कि यूजर्स को इन सबसे दूर रहने का विकल्प मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जो प्राइवेसी पॉलिसी व्हाट्सएप में आने वाले समय अप्लाई की जाएगी, वह सभी पॉलिसीज इंस्टाग्राम और फेसबुक में भी इंटीग्रेट की जाएगी। इस नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद व्हाट्सएप्प का डाटा फेसबुक ही नहीं इंस्टाग्राम के साथ भी साझा किया जाएगा। यह सभी प्लेटफार्म आपस मे मिले हुए हैं। जिनसे एडवरटाइजर्स को अधिक विकल्प मिलते हैं और कंपनियों व उपयोगकर्ताओ दोनों को फायदा मिलता है।

Leave a Comment